Sunday 31 July 2016

माननीय सुसंध्या 💐..
*ये भी तोआश्चर्य ही*...
गाँव के स्कूल में पढ़ने वाली छुटकी आज बहुत खुश थी.. उसका दाखिला शहर के अच्छे  स्कूल में क्लास 6 में हो गया था..
आज स्कूल का पहला दिन था..वो समय से पहले ही तैयार होकर बस का इंतज़ार कर रही थी. बस आई और छुटकी बड़े उत्साह के साथ  सवार हो गई..
करीब 1 घंटे बाद जब बस स्कूल पहुंची तो सारे बच्चे उतर कर अपनी-अपनी क्लास में जाने लगे..छुटकी भी बच्चों से पूछते हुए अपनी क्लास में पहुंची..
क्लास के बच्चे गाँव से आई इस लड़की को देखकर मजाक उड़ाने आगे..
'साइलेंस!', टीचर बोली, 'चुप हो जाइए आप सब…'
'ये छुटकी है, और आज से ये आपके साथ ही पढ़ेगी।'
उसके बाद टीचर ने बच्चों को सरप्राइज टेस्ट के लिए तैयार होने को कह दिया..
'चलिए, अपनी-अपनी कॉपी निकालिए और जल्दी से 'दुनिया के 7 आश्चर्य लिख डालिए'.., टीचर ने निर्देश दिया..
 बच्चे जल्दी जल्दी उत्तर लिखने लगे.. छुटकी भी धीरे-धीरे अपना उत्तर लिखने लगी..
जब सबने अपनी कॉपी जमा कर दी तब टीचर ने छुटकी से पूछा, 'क्या हुआ बेटा, आपको जितना पता है उतना ही लिखिए, इन बच्चों को तो मैंने कुछ दिन पहले ही दुनिया के सात आश्चर्य बताए थे..'
'जी, मैं तो सोच रही थी कि इतनी सारी चीजें हैं…इनमें से कौन-सी 7 चीजें लिखूं….', छुटकी टीचर को अपनी कॉपी थमाते हुए बोली..
टीचर ने सबकी कापियां जोर-जोर से पढ़नी शुरू कीं..ज्यादातर बच्चों ने अपने उत्तर सही दिए थे…
ताजमहल
चीचेन इट्ज़ा
क्राइस्ट द रिडीमर की प्रतिमा
कोलोसियम
चीन की विशाल दीवार
माचू पिच्चू
पेत्रा.......
टीचर खुश थीं कि बच्चों को उनका पढ़ाया याद था.. बच्चे भी काफी उत्साहित थे और एक दूसरे को बधाई दे रहे थे…
अंत में टीचर ने छुटकी की कॉपी उठाई..उसका उत्तर भी सबके सामने पढ़ना शुरू किया….
दुनिया के 7 आश्चर्य हैं:
*देख पाना..
सुन पाना..
किसी चीज को महसूस कर पाना..
हँस पाना...
प्रेम कर पाना..
सोच पाना..
दया कर पाना...*
छुटकी के उत्तर सुन पूरी क्लास में सन्नाटा छा गया..टीचर भी अवाक खड़ी थी…आज गाँव से आई एक बच्ची ने उन सभी को भगवान् के दिए उन अनमोल तोहफों का आभास करा दिया था,जिनके तरफ उन्होंने कभी ध्यान ही नहीं दिया था..
सचमुच , गहराई से सोचा जाए तो हमारी ये देखने…सुनने…सोचने…समझने… जैसी शक्तियां किसी आश्चर्य से कम नहीं हैं, ऐसे में ये सोच कर दुखी होने की बजाए  कि हमारे पास क्या नहीं है,हमें ईश्वर के दिए इन अनमोल तोहफों के लिए शुक्रगुजार होना चाहिए.. और जीवन की छोटी-छोटी बातों में छिपी खुशियों को मिस नहीं करना चाहिए..
निवेदन🙏🏻खुद को खुशी दीजिए..आश्चर्य दुनिया में ही नहीं ,घर ,दोस्तों और परिजनों में भी मिलता है..
बात अच्छी लगी हो इसकी खुशबू ज़रूर फैलाएं..
 कर्म कीजिए ..कामयाब रहिए..
🍁🌴🍄🌾🌴🍀♦
😃 बस यूँ ही मुस्कुराईए  😀
आपका कल भी मंगलमय हो..
🌴🍄🌾🌴🍀♦🌲🍃🌺
आपका शुभेच्छु 🙏🌹
अजय जैन ' विकल्प '
[चीफ रिपोर्टर -स्वदेश समाचार पत्र, इंदौर ] ajayjainvikalp@gmail.com
indoreswadesh@gmail.com
9770067300
(🙏फेसबुक ,ब्लॉग ,पेज और शेयर चेट पर भी उपलब्ध..
हर संदेश पर आपकी किसी भी प्रतिक्रिया के इंतजार में.. )🍂🌹🍂🌹🍁

Saturday 30 July 2016

😊आदरणीय सुसंध्या...🙏🍁
 चलते रहिए..कामयाब रहिए..
🍁🌴🍄🌾🌴🍀♦
😃 बस यूँ ही मुस्कुराईए  😀
आपका कल भी मंगलमय हो..
🌴🍄🌾🌴🍀♦🌲🍃🌺
आपका शुभेच्छु 🙏🌹
अजय जैन ' विकल्प '
[चीफ रिपोर्टर -स्वदेश समाचार पत्र, इंदौर ] ajayjainvikalp@gmail.com
indoreswadesh@gmail.com
9770067300
(🙏फेसबुक ,ब्लॉग ,पेज और शेयर चेट पर भी उपलब्ध..
हर संदेश पर आपकी किसी भी प्रतिक्रिया के इंतजार में.. )🍂🌹🍂🌹🍁

Friday 29 July 2016

🌻सुसंध्या  आदरणीय 😀🙏🏻
हुनर का असर...
एक बार यह कहानी जरूर पढ़ें..आपके जीवन में  बदलाव अवश्य आएगा..
🌻गिद्धों का झुण्ड खाने की तलाश में भटक रहा था..उड़ते–उड़ते वे एक टापू पर  पहुँच गए..वो जगह उनके लिए स्वर्ग के समान थी..हर तरफ खाने के लिए मेंढक, मछलियाँ और समुद्री जीव मौजूद थे.. बड़ी बात ये थी कि वहां इन गिद्धों का शिकार करने वाला कोई जंगली जानवर नहीं था.. वे बिना किसी भय के वहां रह सकते थे..
युवा गिद्ध  कुछ ज्यादा ही उत्साहित थे.. उनमें से एक बोला- 'वाह ! मजा आ गया, अब तो मैं यहाँ से कहीं नहीं जाने वाला, यहाँ तो बिना किसी मेहनत के ही हमें बैठे -बैठे खाने को मिल रहा है!'
बाकी गिद्ध भी उसकी हाँ में हाँ मिला ख़ुशी से झूमने लगे..
सबके दिन मौज -मस्ती में बीत रहे थे लेकिन झुण्ड का सबसे बूढ़ा गिद्ध इससे खुश नहीं था..
एक दिन अपनी चिंता जाहिर करते हुए वो बोला-' भाइयों, हम गिद्ध हैं, हमें हमारी ऊँची उड़ान और अचूक वार करने की ताकत के लिए जाना जाता है.. पर जबसे हम यहाँ आए हैं, हर कोई आराम तलब हो गया है..ऊँची उड़ान तो दूर ,ज्यादातर गिद्ध तो कई महीनो से उड़े तक नहीं हैं..और आसानी से मिलने वाले भोजन की वजह से अब हम सब शिकार करना भी भूल रहे हैं.. ये हमारे भविष्य के लिए अच्छा नहीं है.. मैंने फैसला किया है कि मैं इस टापू को छोड़ वापस उन पुराने जंगलों में लौट जाऊँगा..अगर मेरे साथ कोई चलना चाहे तो चल सकता है !'
बूढ़े गिद्ध की बात सुन बाकी गिद्ध हंसने लगे.. किसी ने उसे पागल कहा तो कोई मूर्ख की उपाधि देने लगा.. बेचारा बूढ़ा गिद्ध अकेले ही वापस लौट गया..
समय बीता..कुछ वर्षों बाद बूढ़े गिद्ध ने सोचा- ना जाने मैं अब कितने दिन जीवित रहूँ, क्यों न एक बार चल कर अपने पुराने साथियों से मिल लिया जाए!
लम्बी यात्रा के बाद जब वो टापू पर पहुंचा तो वहां का दृश्य भयावह था..
ज्यादातर गिद्ध मारे जा चुके थे और जो बचे थे वे बुरी तरह घायल थे..
'ये कैसे हो गया ?', बूढ़े गिद्ध ने पूछा..
कराहते हुए एक घायल गिद्ध बोला- 'हमें  क्षमा कीजिएगा, हमने आपकी बातों को गंभीरता से नहीं लिया और आपका मजाक तक उड़ाया.. दरअसल, आपके जाने के कुछ महीनों बाद एक बड़ा जहाज इस टापू पर आया ,और चीतों का दल यहाँ छोड़ गया.. चीतों ने पहले तो हम पर हमला नहीं किया, पर जैसे ही उन्हें पता चला कि हम सब न ऊँचा उड़ सकते हैं और न अपने पंजो से हमला कर सकते हैं..उन्होंने हमें  खाना शुरू कर दिया.. अब हमारी आबादी खत्म होने की कगार पर है..बस हम जैसे कुछ घायल गिद्ध ही ज़िंदा बचे हैं !'
बूढ़ा गिद्ध उन्हें देखकर बस अफ़सोस कर सकता था, वो वापस जंगलों की तरफ उड़ चला..
जरा -सी ,पर गम्भीर नसीहत..🙏🏻
दोस्तों, अगर हम अपनी किसी शक्ति का उपयोग नहीं करते हैं ,तो धीरे-धीरे हम उसे खो  देते हैं..
नमूने के लिए , अगर हम अपने दिमाग  का उपयोग नहीं करते हैं ,तो उसकी तेजी ( sharpness) घटती जाती है..अगर अपनी पेशियों ( muscles)का उपयोग नहीं  करते हैं तो,उनकी ताकत घट जाती है..ऐसे ही अपने कौशल ( skills )को बार-बार चमकाते (polish )नहीं रहेंगे ,तो हमारी काम करने की क्षमता  (efficiency) कम होती जाएगी..
तेजी से बदलती इस दुनिया में भी बहुत बार हम अपनी मौजूदा जॉब/व्यापार में इतने आरामदायक हो जाते हैं कि बदलाव के बारे में सोचते ही नहीं हैं..अपने अन्दर कोई नया कौशल/हुनर बढ़ाते (add) नहीं हैं..अपनी knowledge बढ़ाने के लिए कोई किताब नहीं पढ़ते, कोई training program नहीं attend करते..यहाँ तक कि हम उन चीजों में भी कमजोर (dull) हो जाते हैं जिनकी वजह से हमें जाना जाता था.. फिर जब market conditions बदलती हैं और हमारी नौकरी या बिज़नेस पर आंच आती है तो हम हालात को दोष देने लगते हैं..निवेदन है कि,ऐसा मत करिए..अपनी काबिलियत, अपनी ताकत को जिंदा रखिए..अपने कौशल/ हुनर को और तराशिए..उस पर  धूल मत जमने दीजिए..जब आप ऐसा करेंगे तो बड़ी मुसीबत आने पर भी आप आसानी से  ऊँची उड़ान भर लेंगे..
 मस्त रहिए..विनम्र रहिए..
🍁🌴🍄🌾🌴🍀♦
😃 बस यूँ ही मुस्कुराईए  😀
आपका कल भी मंगलमय हो..
🌴🍄🌾🌴🍀♦🌲🍃🌺
(🙏फेसबुक ,ब्लॉग ,पेज और शेयर चेट पर भी उपलब्ध..
हर संदेश पर आपकी किसी भी प्रतिक्रिया के इंतजार में..
आपका शुभेच्छु 🙏🌹
अजय जैन ' विकल्प '
[चीफ रिपोर्टर -स्वदेश समाचार पत्र, इंदौर ] ajayjainvikalp@gmail.com
indoreswadesh@gmail.com
9770067300
🌾🍂🍃🌹🍂🌹🍂🌹🍁

Tuesday 26 July 2016

😊आदरणीय सुप्रभात...🙏🍁
 समय की वेल्यू समझते रहिए..
🍁🌴🍄🌾🌴🍀♦
😃 बस यूँ ही मुस्कुराईए  😀
आपका आज और कल भी मंगलमय हो..
🌴🍄🌾🌴🍀♦🌲🍃🌺
आपका शुभेच्छु 🌹
अजय जैन ' विकल्प '
[चीफ रिपोर्टर -स्वदेश समाचार पत्र, इंदौर ] ajayjainvikalp@gmail.com
indoreswadesh@gmail.com
9770067300
(🙏फेसबुक ,ब्लॉग ,पेज और शेयर चेट पर भी उपलब्ध..
हर संदेश पर आपकी किसी भी प्रतिक्रिया के इंतजार में.. )
🌾🍂🍃🌹🍂🌹🍂🌹🍁

Monday 25 July 2016

कुछ नई किरणें...

🌸😊आदरणीय सुसंध्या ...🍁
किसी नदी भांति ही जिंदगी का प्रवाह भी  अपनी गति से चलता रहता है..कभी हर्ष- कभी विषाद..यह सब जीवन में लगे रहते हैं.. हर किसी का जीवन जीने का और जिंदगी के प्रति अपना नजरिया होता है.. महत्व यह नहीं कि आपने जीवन कितना लम्बा जिया,बल्कि सोचा यह जाता है कि  कितना सार्थक जीया..जीवन के इस सफर में न जाने कितने पड़ाव आए हैं , और आएँगे भी..जीवन का कारवां यूँ ही बढ़ता जाएगा..जीवन के हर मोड़ पर जो चीज महत्वपूर्ण लगती है,वही अगले क्षण गौण हो जाती है..पल-प्रतिपल हमारी प्राथमिकताएं बदलती जाती हैं..पर  सीखने का क्रम इसी के साथ अनवरत चलता रहता है..मुझे लगता है कि व्यक्ति को रूटीनी जीवन जीने की बजाय नित नए  या कहें कि रचनात्मक ढंग से सोचना चाहिए.. जैसे हर सुबह सूरज की किरणें  नई होती हैं..हर पुष्प गुच्छ नई खुशबू से महकता  है.. प्रकृति की अदा में नयापन होता है.. वैसे ही हर सुबह मानव जीवन को तरोताजा होकर अपने ध्येय की तरफ अग्रसर हो जाएं..मत सोचिए सफलता-असफलता को..यह तो जीवन में सिक्के के दो पहलुओं की भांति हैं..कभी मंजिल मिली तो कभी पराजय से फ़िर कुछ सीखने का विकल्प भी..इन्हें आत्मसात कर आगे बढ़ने में ही जीवन प्रवाह का राज छुपा हुआ है..तो चलिए ,क़दम आगे बढ़ाइए..ईश्वर आपके साथ है..
*TIME IS मनी*
*Enjoy ..TODAY*
🍁🌴🍄🌾🌴🍀♦
😃 बस यूँ ही मुस्कुराईए  😀
आपका आज और कल भी मंगलमय हो..
🌴🍄🌾🌴🍀♦🌲🍃🌺
आपका शुभेच्छु 🙏🏻🌹
अजय जैन ' विकल्प '
[चीफ रिपोर्टर -स्वदेश समाचार पत्र, इंदौर ] ajayjainvikalp@gmail.com
indoreswadesh@gmail.com
9770067300
(🙏🏻फेसबुक ,ब्लॉग ,पेज और शेयर चेट पर भी उपलब्ध..हर संदेश पर आपकी प्रतिक्रिया के इंतजार में )
🌾🍂🍃🌹🍂🌹🍂🌹🍁

Sunday 24 July 2016

खुद के मालिक....

आदरणीय 😊सुसंध्या ...🌺
खुद के मालिक..
रास्ता तो सामने ही होता है ,पर सही -गलत कौन बताए ?अगर सवाल गम्भीर लगे तो जवाब भी खोजिए..आपने अनुभव किया होगा कि , भीड़ हमेशा उस रास्ते पर चलती है जो रास्ता आसान लगता है..
 इसका मतलब यह नहीं कि,वो
 हमेशा सही रास्ते पर चलती है...
ये कई बार तब गलत भी निकलता है..खास तौर पर तब ,जब कोई और सफल हो जाता है..इसलिए भीड़ के पीछे चलिए तो सोचिए भी..सदा याद रखिए कि
आपको खुद का मालिक बनना है..भीड़ की सोच मत बनिए..
अपने रास्ते खुद चुनिए ,क्योंकि आपको,,
आपसे बेहतर और कोई नहीं जानता...
🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾
*TIME IS मनी*
*Enjoy ..TODAY*
🌴🍄🌾🌴🍀♦🌲🍃🌺
😃कभी-कभी बस मुस्कुराईए  😀
आपका आज और कल भी मंगलमय हो..
आपका शुभेच्छु 🙏🏻🌹
अजय जैन ' विकल्प '
[चीफ रिपोर्टर -स्वदेश समाचार पत्र, इंदौर ] ajayjainvikalp@gmail.com
indoreswadesh@gmail.com
9770067300
(फेसबुक ,ब्लॉग ,पेज और शेयर चेट पर भी उपलब्ध )🌹🌺🙏🍀
🌾🍂🍃🌹🍂🌹🍂🌹🍁

Friday 22 July 2016

🙏🌸सुसंध्या  माननीय..😊
उम्मीद से रास्ता ...
छोटी-सी कहानी.....दो राजाओं में युद्ध हुआ..विजयी राजा ने हारे हुए राजा के किले को घेर लिया.. उसके सभी विश्वासपात्र अधिकारियों को बंदी बनाकर कारागृह में डाल दिया..उन कैदियों में पराजित राजा का युवा मंत्री और उसकी पत्नी भी थे.. दोनों को किले के विशेष हिस्से में कैद कर रखा गया था..कैदखाने के दरोगा ने उन्हें समझाया कि हमारे राजा की गुलामी स्वीकार कर लो, नहीं तो कैद में ही भूखे-प्यासे तड़प-तड़पकर मर जाओगे.. स्वाभिमानी मंत्री को गुलामी स्वीकार नहीं थी,इसलिए चुप रहा.. दरोगा चला गया..  दोनों को जिस भवन में रखा गया था,उसमें सौ दरवाजे थे.. सभी दरवाजों पर बड़े-बड़े ताले लगे  थे.. मंत्री की पत्नी का स्वास्थ्य लगातार गिरता जा रहा था और वह बहुत घबरा गई थी..किन्तु मंत्री शांत था..उसने पत्नी को दिलासा देते हुए कहा-निराश मत हो, गहरे अंधकार में भी रोशनी की एक किरण अवश्य होती है..वह एक-एक दरवाजे को धकेलकर देखने लगा.. दरवाजा नहीं खुला..लगभग 20-25 दरवाजे देखे,किन्तु कोई नहीं खुला..इससे मंत्री थक गया और पत्नी की निराशा बढ़ती गई..वह बोली-तुम्हारा दिमाग तो ठीक है? इतने बड़े-बड़े ताले लगे हैं,भला तुम्हारे धक्कों से वे दरवाजे कैसे खुलेंगे?.. तब भी मंत्री हताश नहीं हुआ और वह उसी लगन से दरवाजों को धकेलता रहा.. उसने 99 दरवाजे धकेले,किन्तु एक भी नहीं खुला..पत्नी ने चिढ़कर उसे बैठा दिया.. थोड़ी देर बाद वह पुनः खड़ा हुआ और 100 वें दरवाजे को धक्का दिया..धक्का देते ही उसकी चूलें चरमराई..मंत्री को अनुमान हो गया कि यह दरवाजा खुल सकता है..उसने दोगुने उत्साह से दरवाजे को धक्का देना शुरू किया..थोड़ी देर में वह खुल गया.. मंत्री ने शांत भाव से जवाब दिया-इसलिए कि जिंदगी में कभी सारे दरवाजे बंद नहीं हुआ करते..उस दरवाजे से निकलकर मंत्री और उसकी पत्नी ने कैद से आजादी पा ली..
🙏🍀अर्थ बस इतना-सा, पर समझने लायक है कि ,जो  धैर्य  के साथ आगे बढ़ता जाता है..जीत उसकी ही होती है..
*TIME IS मनी*..*Enjoy ..TODAY*
🍁🌴🍄🌾🌴🍀♦
😃कभी-कभी बस मुस्कुराईए  😀
आपका आज और कल भी मंगलमय हो..
(हर संदेश पर आपकी प्रतिक्रिया के इंतजार में...)
आपका शुभेच्छु 🙏🌹
अजय जैन ' विकल्प '
[चीफ रिपोर्टर -स्वदेश समाचार पत्र, इंदौर ] ajayjainvikalp@gmail.com
indoreswadesh@gmail.com
9770067300🌹🌺🙏🍀🙏
🍃🍃🍃🍂🍃🍃🍃🍃🍂
🌹🍂🌹🍂🌹🍂🌹🍂🌹

Thursday 21 July 2016

सुसंध्या

सुसंध्या 🌸माननीय 🙏🏻
आज का भी 'आनंद' लीजिए..
एक गिलहरी रोज अपने काम पर समय से आती थी और अपना काम पूर्ण मेहनत तथा ईमानदारी से करती थी..
गिलहरी जरुरत से ज्यादा काम करके भी खूब खुश थी क्योंकि उसके मालिक .....
जंगल के राजा शेर ने उसे 10 बोरी अखरोट देने का वादा कर रखा था..
गिलहरी काम करते-करते थक जाती थी तो सोचती थी कि थोड़ा आराम कर लूँ ....
वैसे ही उसे याद आता था - कि शेर उसे अखरोट देगा तो  गिलहरी फिर काम पर लग जाती..
गिलहरी जब दूसरी गिलहरीयों को खेलते - कूदते देखती तो उसकी भी इच्छा होती थी कि मैं भी enjoy करूँ !
तब उसे अखरोट याद आ जाता था,
और वो फिर काम पर लग जाती..
शेर कभी - कभी उसे दूसरे शेर के पास भी काम करने के लिए भेज देता था..
ऐसा नहीं कि ,शेर उसे अखरोट नहीं देना चाहता था , शेर बहुत ईमानदार था..
ऐसे ही 🕰 बीतता रहा....
एक दिन ऐसा भी आया ,जब जंगल के
राजा शेर ने गिलहरी को 10 बोरी अखरोट देकर आजाद कर दिया..
गिलहरी अखरोट के पास बैठकर सोचने लगी कि-
अब अखरोट हमारे किस काम के ?
पूरी जिन्दगी काम करते - करते दाँत तो घिस गए , इसे खाऊँगी कैसे..?
दरअसल ,
यही कहानी आज जीवन की हकीकत बन चुकी है...इन्सान अपनी इच्छाओं का त्याग करता है, और पूरी जिन्दगी नौकरी में बिता देता है..जब वो रिटायर होता है तो उसे उसका फन्ड मिलता है..तब तक जनरेशन बदल चुकी होती है, परिवार को चलाने वाला मुखिया बदल जाता है..
क्या नए मुखिया को इस बात का अन्दाजा लग पाएगा कि इस फन्ड के लिए -
कितनी इच्छाएं मरी होंगी ?
कितनी तकलीफें मिली होंगी ?
कितने सपने रहे होंगे ?
 क्या फायदा ऐसे फन्ड का, जिसे
पाने के लिए  पूरी जिन्दगी लगाई जाए   और उसका इस्तेमाल खुद न कर सकें..भविष्य और पैसे की भी चिंता कीजिए ,पर आज की खुशी को भगाकर नहीं..याद रखिए कि ,
'इस धरती पर कोई ऐसा अमीर अभी
तक पैदा नहीं हुआ ,जो बीते हुए समय
को खरीद सके'..😊
*TIME IS मनी*
*Enjoy ..TODAY*
🍁🌴🍄🌾🌴🍀♦
😃कभी-कभी बस मुस्कुराईए  😀
आपका आज और कल भी मंगलमय हो..
आपका शुभेच्छु 🙏🏻🌹
अजय जैन ' विकल्प '
[चीफ रिपोर्टर -स्वदेश समाचार पत्र, इंदौर ] ajayjainvikalp@gmail.com
indoreswadesh@gmail.com
9770067300🌹🌺🙏🍀🙏
🍃🍃🍃🍂🍃🍃🍃🍃🍂
🌹🍂🌹🍂🌹🍂🌹🍂🌹

Wednesday 20 July 2016

सुसंध्या


🍁🌴🍄🌾🍄🌴🍀♦
😃बस मुस्कुराईए  😀😀
आपका कल भी मंगलमय हो..
आपका शुभेच्छु 🙏🏻🌹
अजय जैन ' विकल्प '
[चीफ रिपोर्टर -स्वदेश समाचार पत्र, इंदौर ] ajayjainvikalp@gmail.com
indoreswadesh@gmail.com
9770067300🌹🌺🙏🍀🙏
🍃🍃🍃🍂🍃🍃🍃🍃🍂
🌹🍂🌹🍂🌹🍂🌹🍂🌹

Tuesday 19 July 2016

🌞 *सुसंध्या*😊
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
🌹 *गुरुपूर्णिमा पर हार्दिक शुभकामनाएं*
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

प्रेरणा वो नहीं,
  *जिसने 20 हजार मजदूरों  से"*
   अपनी प्रेमिका के लिए महल बनवाया,
    *और हाथ कटवा दिए !*

     प्रेरणा उनसे लो....
      जिन्होंने  माता-पिता के एक *वचन के लिए*
       *14 वर्ष का वनवास काट लिया!*
                🌸जय हो 💐
  🌾 *आपका दिन शुभ हो* 🍁
🍁🌴🍄🌾🍄🌴🍀♦
😃बस मुस्कुराईए  😀😀
आपका कल भी मंगलमय हो..
आपका शुभेच्छु 🙏🏻🌹
अजय जैन ' विकल्प '
[चीफ रिपोर्टर -स्वदेश समाचार पत्र, इंदौर ] ajayjainvikalp@gmail.com
indoreswadesh@gmail.com
9770067300🌹🌺🙏🍀🙏
🍃🍃🍃🍂🍃🍃🍃🍃🍂
🌹🍂🌹🍂🌹🍂🌹🍂🌹

Monday 18 July 2016

🌹सुसंध्या ...😊
किसी भी शरीर यानि जिंदगी को जो सांस मिलती है ,वो दुनिया में माँ और  पिता ही देते हैं..अरे ,माँ से तो भगवान भी हार मान लेता है..इनके किसी भी कर्जऔ को जीवन भर चुका पाना मुश्किल है.. इनकी तरह ही होता है अपना दोस्त/मित्र..जैसे जन्म देने वाले आपका बुरा नहीं सोचते /चाहते हैं ,वैसे ही सखा भी यह स्वभाव नहीं रखता है कि ,हमारा नुकसान हो..इस धरती पर तो तीनों ही हमारी भलाई की बात करते हैं..हमारी तरक्की के लिए चिंतन करते हैं..यह हमारे हित के बदले कभी भी किसी प्रकार की अपेक्षा नहीं रखते हैं..इसलिए माँ सहित इन रिश्तों को खूब सम्मान देने और सहेजने की ज़रूरत है..आपने देखा भी होगा कि ,इन तीनों के अलावा अन्य यदि  हित की बात सोचते हैं तो बदले में हमसे कुछ न कुछ अपेक्षा भी रखते हैं..इसी अपेक्षा से बचकर खास  कोशिश रिश्तों को सम्भालिए..
🍁🌴🍄🌾🍄🌴🍀♦
😃बस मुस्कुराईए  😀😀
आपका आज और कल भी मंगलमय हो..
आपका शुभेच्छु 🌹
अजय जैन ' विकल्प '
[चीफ रिपोर्टर -स्वदेश समाचार पत्र, इंदौर ] ajayjainvikalp@gmail.com
indoreswadesh@gmail.com
9770067300🌹🌺🙏🍀🙏
🍃🍃🍃🍂🍃🍃🍃🍃🍂
🌹🍂🌹🍂🌹🍂🌹🍂🌹

Sunday 17 July 2016

सुसंध्या ..😊🌸🙏
कुछ प्रेरणादायक सुविचार,जो जिंदगी बदल दें..

1 .जब लोग आपको *Copy* करने लगें   तो समझ लेना जिंदगी में *Success* हो रहे हो..
2 . कमाओ…कमाते रहो और तब तक कमाओ, जब तक महंगी चीज सस्ती न लगने लगे..
 3 . जिस व्यक्ति का लालच खत्म, उसकी तरक्की भी खत्म..
 4 .यदि *“Plan A”* काम न नहीं कर रहा, तो कोई बात नही *25* और *Letters* बचे हैं उन पर *Try* करो..
5 .जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं की , उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की..
 6 .भीड़ हौंसला तो देती है,लेकिन पहचान छीन लेती है..
7 . अगर किसी चीज़ को दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने में लग जाती है..
8 .कोई भी महान व्यक्ति अवसरों की कमी के बारे में शिकायत नहीं करता..
9 .महानता कभी ना गिरने में नहीं है, बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है..
10 .जिस चीज में आपका *Interest* है,उसे करने का कोई टाईम फिक्स नही होता..चाहे रात के *1* ही क्यों न बजे हो..
 11 .अगर आप चाहते हैं कि, कोई चीज अच्छे से हो तो उसे खुद कीजिये..
 12 . सिर्फ खड़े होकर पानी देखने से आप नदी नहीं पार कर सकते..
 13 .जीतने वाले अलग चीजें नहीं करते, वो चीजों को अलग तरह से करते हैं..
 14 . जितना कठिन संघर्ष होगा, जीत उतनी ही शानदार होगी..
15 .यदि लोग आपके लक्ष्य पर *हंस* नहीं रहे हैं तो समझो *आपका लक्ष्य बहुत छोटा है..*
16 .विफलता के बारे में चिंता मत करो, आपको बस एक बार ही सही होना है..
17 .सबकुछ कुछ नहीं से शुरू हुआ था..
18 . हुनर तो सब में होता है, फर्क बस इतना होता है किसी का *छिप* जाता है तो किसी का *छप* जाता है..
 19 .दूसरों को सुनाने के लिए  अपनी आवाज ऊँची मत करिए  बल्कि अपना व्यक्तित्व इतना ऊँचा बनाएं कि आपको सुनने की लोग मिन्नत करें..
20 .अच्छे काम करते रहिए , चाहे लोग तारीफ करें या न करें..आधी से ज्यादा दुनिया सोती रहती है ‘सूरज’ फिर भी उगता है..
21 .पहचान से मिला काम थोड़े बहुत समय के लिए रहता है, लेकिन काम से मिली पहचान उम्रभर रहती है..
22 . जिंदगी अगर अपने हिसाब से जीनी है, तो कभी किसी के *फैन* मत बनो..
23 .जब गलती अपनी हो तो हमसे बड़ा  कोई वकील नहीं , जब गलती दूसरों  की हो तो हमसे बड़ा कोई जज नही..
24 .आपका खुश रहना ही आपका बुरा चाहने वालों के लिए सबसे बड़ी  सजा है..
 25 .कोशिश करना न छोड़े, गुच्छे की आखिरी चाबी भी ताला खोल सकती है..
 26 .इंतजार करना बंद करो, क्योंकि
सही समय कभी नही आता..
27 .जिस दिन आपके *Sign #Autograph* में बदल जाएंगे, उस दिन आप *बड़े आदमी बन जाओगे..*
28 . काम इतनी शांति से करो कि सफलता शोर मचा दे..
29 .* तब तक पैसे कमाओ जब तक तुम्हारा बैंक बैलेंस तुम्हारे फोन नंबर की तरह न दिखने लगे..
 30 . अगर एक हारा हुआ इंसान हारने के बाद भी मुस्करा दे तो जीतने वाला भी जीत की खुशी खो देता है.. ये है मुस्कान की  ताकत..🙏🏻🌸
🍁🌴🍄🌾🍄🌴🍀♦
😃बस मुस्कुराईए  😀😀
आपका आज और कल भी मंगलमय हो..
आपका शुभेच्छु🌹
अजय जैन ' विकल्प '
[चीफ रिपोर्टर -स्वदेश समाचार पत्र, इंदौर ] ajayjainvikalp@gmail.com
indoreswadesh@gmail.com
9770067300🌹🌺🙏🍀🙏
🍃🍃🍃🍂🍃🍃🍃🍃🍂
🌹🍂🌹🍂🌹🍂🌹🍂🌹

Saturday 16 July 2016

मैं...

शुभ साँझ माननीय😊🌸
मैं-मैं ले डूबा...
🍀🍀🍀🌺🌺🍀🍀🍀
शिष्य अपने गुरु के दर्शन के लिए घर से चल पड़ा। रास्ते में नदी पड़ी। उसे अपने गुरु पर अपार श्रद्धा थी। नदी उसके मार्ग में बाधक बनना चाहती थी ,पर जब वह नदी के किनारे पहुँचा तो अपने गुरु का नाम लेते हुए पानी पर कदम रखकर उस पार पहुँच गया।नदी के दूसरे किनारे पर ही तो गुरु की कुटिया थी। गुरु ने अपने शिष्य को बहुत दिनों बाद देखा तो उनकी प्रसन्नता का ठिकाना न रहा। शिष्य चरण स्पर्श के लिए नीचे झुका ही था कि उन्होंने बीच से ही उठाकर गले से लगा लिया।
क्षणभर में ही उनका ध्यान भंग हुआ। उन्होंने सोचा-'मेरे नाम में यदि इतनी शक्ति है तो मैं बहुत ही महान और शक्तिशाली हूँ।'
और अगले दिन नाव का सहारा न ले नदी पार करने के लिए ‘मैं, मैं,’ कहकर जैसे ही उन्होंने कदम बढ़ाया कि पाँव रखते ही वह नदी में डूबने लगे.. और देखते ही उनका प्राणांत  हो गया।
  🙏आग्रह -अहम यानी ' मैं -मैं ' से दूर रहिए..बहुत आगे जाना है तो..🌸
🍁🌴🍄🌾🍄🌴🍀♦
😃बस मुस्कुराईए  😀😀
आपका आज और कल भी मंगलमय हो..
आपका शुभेच्छु 🙏🏻🌹
अजय जैन ' विकल्प '
[चीफ रिपोर्टर -स्वदेश समाचार पत्र, इंदौर ] ajayjainvikalp@gmail.com
indoreswadesh@gmail.com
9770067300🌹🌺🙏🍀🙏
🍃🍃🍃🍂🍃🍃🍃🍃🍂
🌹🍂🌹🍂🌹🍂🌹🍂🌹

Thursday 14 July 2016

🍁🌴सुप्रभात माननीय 😀🙏🏻🍄🌾
रोशनी देखिए...अंधेरा क्यों ....
हर दिन कामकाज में परेशानी आना बड़ी ही सामान्य-सी बात है..इससे तनाव मत  लीजिए..लिया तो बाकी के प्रोजेक्ट बिगड़ने लगेंगे..शायद आपने जरा-सी बात को कभी महसूस किया होगा कि ,पानी को कसकर पकड़ा..तो भी हाथ से छूट जाता है..यानि आपकी मेहनत बेकार.. आप शांति से अपना काम करते रहिए..और पानी यानि अँधेरे को पकड़ने की बजाय बहने दें..वो अपना रास्ता स्वयं बना लेगा.. याद रखिए कि कभी-कभी परिस्थितियां समझ से बाहर हों तो जो हो रहा है,होने दें...उसे सुकून से बिना तनाव के से बस देखिए..कुछ समय बाद आपको अपना  मार्ग स्वयं बना हुआ मिलेगा..रही बात तकलीफ /अंधेरे /परछाई की तो इससे मत  डरिए..वास्तव में तो इस तकलीफ यानि अंधेरे का का अर्थ यही है कि आस-पास कहीं रोशनी है..जो आपको 'बी पॉजिटिव' बोल रही है..और आपको रहना भी सकारात्मक ही चाहिए..अँधेरे ,उजाले तो आते -जाते रहते हैं ,क्योंकि यही जिंदगी है..यानि रहिए -'बी पॉज़िटिव '..
🍁🌴🍄🌾🍄🌴🍀♦
😃बस मुस्कुराईए  😀😀
आपका आज और कल भी मंगलमय हो..
आपका शुभेच्छु 🙏🏻🌹
अजय जैन ' विकल्प '
[चीफ रिपोर्टर -स्वदेश समाचार पत्र, इंदौर ] ajayjainvikalp@gmail.com
indoreswadesh@gmail.com
9770067300🌹🌺🙏🍀🙏
🍃🍃🍃🍂🍃🍃🍃🍃🍂
🌹🍂🌹🍂🌹🍂🌹🍂🌹

Wednesday 13 July 2016

काबिल तो...

सुप्रभात 🙏😊😃🌸

काबिल बनिए ,सफलता का क्या..

आजकल किसी को भी जॉब तो चाहिए पर पहले दिन से ही अच्छा वेतन भी...अरे दादा ,जरा ये तो सोचो कि आपने उस संस्था /कम्पनी /व्यक्ति के  लिए अभी किया ही क्या..जो बड़े अच्छे वेतन की उम्मीद रख ली..पहले अपनी काबिलियत तो साबित कीजिए..आप किसी के लिए कुछ काम की ज़रूरत/गरज बनोगे तो ही मनचाही सुविधा /वेतन मिलने के आसार रहेंगे..विश्वास रखिए कि जब आप पात्र होंगे तो  सफलता ज्यादा दिन और ज्यादा दूर नहीं होगी..
🍀♦🍀🍂🌷⚛🍀🌸
😃बस मुस्कुराईए  😀😀
आपका आज और कल भी मंगलमय हो..
आपका शुभेच्छु 🙏🏻🌹
अजय जैन ' विकल्प '
[चीफ रिपोर्टर -स्वदेश समाचार पत्र, इंदौर ] ajayjainvikalp@gmail.com
indoreswadesh@gmail.com
9770067300🌹🌺🙏🍀🙏
🍃🍃🍃🍂🍃🍃🍃🍃🍂
🌹🍂🌹🍂🌹🍂🌹🍂🌹

परीक्षा

🌹🍂🌹🍂🌹🍂🌸
   *अच्छे लोगों की भगवान*
             *परीक्षा बहुत लेता है,*
          *परन्तु साथ नहीं छोड़ता,*
                      *और*
           *बुरे लोगों को भगवान*
              *बहुत कुछ देता है,*
           *परन्तु साथ नहीं देता|*
🍀♦🍀🍂🌷⚛🍀🌸
😃बस मुस्कुराईए  😀😀
आपका आज और कल भी मंगलमय हो..
आपका शुभेच्छु 🙏🏻🌹
अजय जैन ' विकल्प '
[चीफ रिपोर्टर -स्वदेश समाचार पत्र, इंदौर ] ajayjainvikalp@gmail.com
indoreswadesh@gmail.com
9770067300🌹🌺🙏🍀🙏
🍃🍃🍃🍂🍃🍃🍃🍃🍂
🌹🍂🌹🍂🌹🍂🌹🍂🌹

Sunday 10 July 2016

धैर्य.....

सुप्रभात,माननीय ...
🌹🌿🌸🙏😊
धैर्य  से  सफलता...

🍂सब्र कर दुनिया में एक दिन
 ऐसा मुकाम आएगा ....
तु बुलंदी को छुएगा,
 आसमाँ  झुक जाएगा ...🍃...

जी हाँ ,सब्र यानि वो दवाई जिससे सफलता सहित बहुत कुछ अच्छा होने की उम्मीद रहती है..काम कर लिया और अगर परिणाम मनचाहा/न भी आए तो भी घबराइए मत..अपने पूरे मन से प्रयास करते रहिए..वो भी पहले से कम नहीं ,बल्कि और ज्यादा..पर धैर्य रखते हुए..यही आपको मंजिल दिखाता है और दिलाता भी है..जो इसे ओढ़ते/पहनते हैं/जीते हैं ,वे यकीनन शिखर पर पहुँचते हैं..कुछ अपवाद छोड़ दें तो धैर्य ने किसी को धोखा नहीं दिया है..यूँ भी सीधे  मिली सफलता और शांति रखकर आई कामयाबी का आनंद कुछ अलग ही होता है...इतिहास में अनेक उदाहरण मिल जाएंगे ,जहाँ छोटी-सी मंजिल सालों बाद मिली..अरे वैज्ञानिक तो चलते ही सकारात्मकता +धैर्य के सहारे हैं..जरा-सी खोज /रिसर्च के लिए 5/10 बरस बीत जाते हैं...तब भी धैर्यवान बने रहते हैं..रिज़ल्ट आने पर उतने ही खुश होते हैं ,जितना आम आदमी..जबकि कई बार इनके विषय/ काम की गम्भीरता हमसे बहुत अधिक होती है..तो भी सब्र की अँगुली नहीं छोड़ते हैं..ऐसे ही बस हमें  भी उपरवाले के हर निर्णय  यानि विकल्प पर भरोसा करते हुए धैर्यवान रहना चाहिए....
🍀♦🍀🍂🌷⚛🍀🌸
😃बस मुस्कुराईए  😀😀
आपका आज और कल भी मंगलमय हो..🙏🌸
आपका शुभेच्छु 🙏🏻🌹
अजय जैन ' विकल्प '
[चीफ रिपोर्टर -स्वदेश समाचार पत्र, इंदौर ] ajayjainvikalp@gmail.com
indoreswadesh@gmail.com
9770067300🌹🌺🙏🍀🙏
🍃🍃🍃🍂🍃🍃🍃🍃🍂

Saturday 9 July 2016

टालो मत...

 सुसंध्या 🌸🌹

कर लो , टालो मत..

🍁समय की परेशानी सबको होती है..तब भी जो काम आज कर सकते हैं ,उसे कल पर टालिए मत..आप यदि ऐसा ही करते रहे तो काम करना भूल ही जाओगे..काम को टालने की आदत पड़ जाएगी..ऐसा करके आप योग्य से अयोग्य बनते जाएँगे.. यानि  काम टालकर सबसे पीछे होते चले जाएंगे...हर दिन याद रखिए कि कल कभी नहीं होता ,वो तो उसका आज ही कहलाता है..अरे कुछ भी करना है तो कल क्या - आज क्या..हाँ ,तारीख वाले कुछ काम कल ही करना ठीक हो सकते हैं, पर सारे नहीं.....यूँ भी बाकी ज़रूरी-कम ज़रूरी में जब आप कल के लिए नहीं रुकते हैं तो फ़िर खास काम में क्यों..कभी बड़ा अफसोस भी करना पड़ सकता है..इसलिए आज का काम आज ही करके बड़े घाटे से बचिए...🌹
    🌹...आपका दिन शुभ हो...
🍀♦🍀🍂🌷⚛🍀🌸
😃आज फ़िर मुस्कुराईए  😀😀
आपका कल भी मंगलमय हो..🙏🌸
आपका शुभेच्छु 🌹
अजय जैन ' विकल्प '
[चीफ रिपोर्टर -स्वदेश समाचार पत्र, इंदौर ] ajayjainvikalp@gmail.com
indoreswadesh@gmail.com
9770067300🌹🌺🙏🍀🙏
🍃🍃🍃🍂🍃🍃🍃🍃🍂

Friday 8 July 2016

दौलत और वक्त...

🌹सुसंध्या 🙏😊🌸🍁

दौलत ही नहीं ,वक्त भी कीमती...

ये भी मेरा ,वो भी मेरा..बस 3लाख की जुगाड़ और हो जाए..फ़िर 15 लाख की कोशिश..फ़िर और ज्यादा वक्त देकर खुद को उस दौलत के पीछे इतना लगा देना कि ,दौलत तो आई..पर सुकून के पल भी छीन ले गई..वक्त और दौलत के बीच का सबसे बड़ा अंतर हमें हर पल मालूम है.. कितना भी बड़ा पैसा  खर्च करके आप यह नही जान सकते कि ,पास में कितना वक्त है। इंसान अक्सर  वक़्त से  इसीलिए हार जाता है कि ,उसकी कीमत नहीं समझता है.. धूप हो या छाँव.. काली रात या बरसात हो.. चाहे कितने भी बुरे हालात हों.. यह तो हर वक़्त चलता है इसीलिए कोई जीतता है तो कोई हारता है..जब किसी को वक्त की दौलत समझ में ही नहीं आई तो भौतिक दौलत का क्या...अरे पैसा कमाएं ,पर अपने परिवार ,खास मित्रों और खुद को भी खुशी का थोड़ा वक्त दीजिए..ये दोबारा मिलना कठिन है..
एक कोशिश तो कीजिए..
🍀♦💐🍀🌷🌀🍀🍂🍀
😃बस मुस्कुराते 😀रहिए 😀
आपका हर दिन मंगलमय हो..🙏🌸🍂
आपका शुभेच्छु 🙏🌹
अजय जैन ' विकल्प '
[चीफ रिपोर्टर -स्वदेश समाचार पत्र, इंदौर ] ajayjainvikalp@gmail.com
indoreswadesh@gmail.com
9770067300🌹🌺🙏🍀🙏
🍃🍃🍃🍂🍃🍃🍃🍃🍂

Thursday 7 July 2016

थोड़ा तो...

🎭सुसंध्या..🙏🌸
💐 थोड़ा तो झुकना ही होगा...
जिंदगी नामुमकिन तो नहीं ,पर इतनी आसान भी नहीं है कि हर कोई इसे जी ले..जिंदगी के सफर में सांस तो सब लेते हैं पर इसे ही सब नहीं माना चाहिए..कई बार व्यापार और रिश्ते बचाने के लिए ऐसी सांस भी लेनी पड़ती है जो झुकने /समझौते की होती है..अब सवाल यह कि जब गलती नहीं तो हर कदम पर समझौता क्यों करें...सवाल यह भी कि ,जीना है तो क्या ऐसे मर-मरकर जिया जाए..तो जवाब यह है कि यदि जिंदगी में समस्या की  जलेबी है ,तो  हल भी इसकी चाशनी में में से ही निकलने की सम्भावना होती है..यकीन मानिए ,कभी-कभी इस तरह झुकने के समझौते से भी मजा आता ही है..समझने में बुरा होकर भी अगर झुकने से कुछ बचता है तो क्यों न बचा ही लिया जाए....एक कोशिश तो कीजिए..
🍀♦💐🍀🌷🌀🍀🍂🍀
😃बस मुस्कुराते 😀रहिए 😀
आपका हर दिन मंगलमय हो..🙏🌸🍂
आपका शुभेच्छु 🙏🏻🌹
अजय जैन ' विकल्प '
[चीफ रिपोर्टर -स्वदेश समाचार पत्र, इंदौर ] ajayjainvikalp@gmail.com
indoreswadesh@gmail.com
9770067300🌹🌺🙏🍀🙏
🍃🍃🍃🍂🍃🍃🍃🍃🍂

Tuesday 5 July 2016

जगह....

🙏🏻🌹शुभ संध्या 🌸
जगह बनाएँ ,गर्व से बचिए..

जीवन ,काम और नौकरी में कभी यह बात आ जाती है कि , मेरे बिना किसी का  काम चल ही नहीं सकता..तो जरा इतिहास को भी मत भूलिएगा..ऐसी बात दिमाग में दीमक की तरह बैठ भी जाए तो निकालने में लग जाएँ..अपने/किसी के घर की दीवार पर टंगी पूर्वजों  की तस्वीरों को जरा देखकर सोचिए..आप सोचिए  कि क्या उनके जाने से किसी की सांस थमी है..या  काम रुका है..आपको पक्का  जवाब खुद से ही मिल जाएगा..बेहतर यह है कि आप अपनी मिलनसारिता से सबके दिमाग,दिल और काम में भी अपनी जगह बनाएँ..आप खुद ही उनके लिए इतने अनिवार्य बन जाईए कि ,आपका विकल्प न हो..उनको ही आपकी प्रशंसा करनी पड़े..जो आपका गर्व हो..न कि आप अपने में गर्व मिलाएं..सबकी मदद,प्रेम ,मेहनत,ईमानदारी और स्नेह ही आपका गर्व हो तो मजा है..बाकी तो क्या..
🍀♦💐🍀🌷🌀🍀🍂🍀
😃बस मुस्कुराते 😀रहिए 😀
आपका हर दिन मंगलमय हो..🙏🌸🍂
आपका शुभेच्छु 🙏🏻🌹
अजय जैन ' विकल्प '
[चीफ रिपोर्टर -स्वदेश समाचार पत्र, इंदौर ] ajayjainvikalp@gmail.com
indoreswadesh@gmail.com
9770067300🌹🌺🙏🍀🙏
🍃🍃🍃🍂🍃🍃🍃🍃🍂

Monday 4 July 2016

प्रसन्न रहिये

सुसंध्या ..🙏🏻🍂😃🍃🌹
...खुद को बदलिए, प्रसन्न रहिए..
जिंदगी एक लम्बा सफर है ,जिसमें रोज़ कुछ-न-कुछ अच्छा ओर बुरा होता रहता है..यानि कभी खुशी बरसती है तो कभी-कभी ग़म के बादल भी.. रोज  तारीख   बदलती  है, दिन बदलते हैं..पर हम इससे अक्सर बहुत कम सीखते हैं.. हर दिन  उमर  भी बदलती है...समय भी..पर हम खुद को बदलने की नहीं सोचते हैं..हमारा  नजरिया तो वक्त  के साथ करवट मार लेता  है....लेकिन 'हम खुद' रह जाते हैं
...शायद जानकर भी खुद को न बदलने की वजह अपने को सही/ भगवान मानना भी हो सकती है..ज्यादातर ,बस इसी वजह  से  हमें लगता है कि अब  'जमाना' बदल   गया है.....बात इतनी सरल है कि ,ज़माना तो बदलेगा ही..आप बदले तो और न बदले तो भी..क्योंकि वक्त रूपी ज़माने का पहिया तो चलता ही रहता है..बेहतर है  कि ,हम अपने को भी बदलें..समय को समझकर साथ चलें..खुशी पाएँ..अगर जिंदगी सफर है सुहाना तो उसे समझें ही नहीं ,विकल्प के रुप में अपनाएं भी..बस इतना ही..
🍀🍀🍀🌷🍀🍀🍀
😃मुस्कुराते 😀रहिए 😀
आपका कल भी मंगलमय हो..🙏🍃
आपका शुभेच्छु 🍁
अजय जैन ' विकल्प '
[चीफ रिपोर्टर -स्वदेश समाचार पत्र, इंदौर ] ajayjainvikalp@gmail.com
indoreswadesh@gmail.com
9770067300🌹🌺🙏🍀🙏
🍃🍃🍃🍂🍃🍃🍃🍃🍂

Saturday 2 July 2016

अनुभव

🐚🐾शुभ संध्या में आपको
 स्नेह वंदन 😊🐚
लोग कहते हैं कि हमने धूप में बाल सफेद नहीं किए..कोई यह भी बोलता है कि ,उम्र से ही अनुभव /योग्यता आती है..पर वास्तव में ऐसे अनेक सच मिले हैं & मिलेंगे ,जहाँ अनुभव को उम्र ने पीछे कर रखा है..बड़ी उम्र का मतलब हमेशा अनुभव ही हो ,ये मानना बेमानी है..ऐसे ही कोई युवा/कम शिक्षित/बहुत छोटा है तो अक्ल कम होगी,मानना ठीक नहीं है..इस सोच को  बदलकर  चलिए कि अनुभव और आयु में हमेशा समानता नहीं होती..कभी-कभी अनुभव /अनुमान और उम्र गलत हो सकती है..
पर इसे भी याद रखिए कि कोई बड़ा भी तो  गलत हो सकता है...तब क्या..अरे किसी बड़े ने कोई काम 10 साल में नहीं सीखा और किसी ने 1साल में उसे समझ लिया तो अनुभवी छोटे को मानने में परहेज़ क्यों...यकीनन अनुभव गलत नहीं होता,पर हर विकल्प के रुप में सब कुछ बड़ो का अनुभव ही नहीं,अक्सर जिंदगी में प्रैक्टिस भी काम आती है..यह सच है कि अनुभव हमारे जीवन की सीख है जिसे हर पल हम जीते हैं..पर छोटों के संघर्ष /अनुभव को भी स्वीकारना बुरा नहीं है..समय के साथ सोच को बदलकर समझना भी बड़ा गहरा अनुभव होता है..
   🌹हँसते रहिए😃 हंसाते रहिए🍂
🍀🍀🍀🌷🍀🍀🍀
आपका हर दिन मंगलमय हो..🙏🌸🍂
आपका शुभेच्छु 🙏🏻🌹
अजय जैन ' विकल्प '
[चीफ रिपोर्टर -स्वदेश समाचार पत्र, इंदौर ] ajayjainvikalp@gmail.com
indoreswadesh@gmail.com
9770067300🌹🌺🙏🍀🙏
🍃🍃🍃🍂🍃🍃🍃🍃🍂

Friday 1 July 2016

फिक्र....

सुसंध्या...🌾🌸🌷
कहने की फिक्र मत कीजिए...
 महात्मा जी ने एक दीवार पर बड़ा-सा सफेद पेपर लगाया और मार्कर से उस पर काला डॉट लगा दिया..
फिर सब लोगो से पूछा कि:- तुम्हे क्या दिख रहा है ?
लोग बोले: काला डॉट..
 महात्मा जी बोले:- कमाल है.. इतना बड़ा सफेद पेपर नजर नहीं आ रहा.. और छोटा -सा काला डॉट नजर आ गया..
बात जरा-सी है कि ,
यही हाल आज कुछ लोगों का है, उन्हें  किसी व्यक्ति की सारी जिन्दगी की अच्छाई नजर नहीं आती.. मगर उसकी छोटी-सी बुराई तुरन्त नजर आ जाती है..!! निवेदन यही है कि,अच्छा काम करते रहिए ..कोई सम्मान करे या ना करे...o
🍀♦🍀🍂🌷⚛🍀🌸
😃आज फ़िर मुस्कुराईए  😀😀
आपका कल भी मंगलमय हो..🙏🌸
आपका शुभेच्छु 🙏🏻🌹
अजय जैन ' विकल्प '
[चीफ रिपोर्टर -स्वदेश समाचार पत्र, इंदौर ] ajayjainvikalp@gmail.com
indoreswadesh@gmail.com
9770067300🌹🌺🙏🍀🙏
🍃🍃🍃🍂🍃🍃🍃🍃🍂