Wednesday 31 May 2017

माँग कीजिए..

-पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए-
लगातार पत्रकारों पर हमले..
***मन्दसौर(मध्यप्रदेश,भारत) के पिपलिया मंडी थाना क्षेत्र में नईदुनिया के पत्रकार कमलेश जैन की रात 8 बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई...अब सभी को एकजुट होना होगा...सभी मीडियाकर्मियों से विनम्र अनुरोध है कि,अब सभी अपने-अपने संगठन के बैनर तले प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के नाम पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपें और आरोपियों को शीघ्र पकड़ने की मांग करें.. साथ ही पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की भी मांग करें..
🙏बस यही निवेदन🙏
मीडियाकर्मी मित्रों,आप मेरी बात से सहमत हैं,तो अपना नाम आगे लिखकर इस मुहिम को और आगे बढ़ाएं..धन्यवाद।
*************
1.हेमंत शर्मा (सचिव, इंदौर प्रेस क्लब) 7879619664
2.अजय जैन 'विकल्प'
9770067300
3.
4.
5.

एक्ट लागू हो..

-पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए-
लगातार पत्रकारों पर हमले
***मन्दसौर (मध्यप्रदेश,भारत)के पिपलिया मंडी थाना क्षेत्र में नईदुनिया के पत्रकार कमलेश जैन की रात 8 बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई...अब सभी को एकजुट होना होगा...सभी मीडियाकर्मियों से विनम्र अनुरोध है कि,अब सभी अपने-अपने संगठन के बैनर तले प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के नाम पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपें और आरोपियों को शीघ्र पकड़ने की मांग करें.. साथ ही पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की भी मांग करें..
🙏🏻बस यही निवेदन🙏🏻
मीडियाकर्मी मित्रों,आप मेरी बात से सहमत हैं,तो अपना नाम आगे लिखकर इस मुहिम को और आगे बढ़ाएं..धन्यवाद।
*************
1.हेमंत शर्मा (सचिव, इंदौर प्रेस क्लब) 7879619664
2.अजय जैन 'विकल्प'
9770067300
3.

Sunday 28 May 2017

किस्मत...

सुप्रभात...
'किस्मत' से अधिक निर्णय पर चलिए,क्योंकि किस्मत आपका निर्णय
नहीं बदल सकती..पर  'सही निर्णय' किस्मत बदल सकता है।

Thursday 25 May 2017

धैर्य..

😊🌺सुप्रभात दोस्तों 🌸😊
'धैर्य' धरिए..
परिवार के साथ रखा
तो मिलेगा 'प्रेम..'
अन्य के साथ रखा तो
मिलेगा 'सम्मान..'
अपने साथ ही रखा तो
मिलेगा 'आत्मविश्वास..'
और
भगवान के साथ 'धैर्य' अपनाया तो बढ़ेगी 'आस्था..।'
🌿🌾🌿🌾🌿🌾🙏
ईश्वर आपका दिन खुशनुमा बनाएं।

Wednesday 24 May 2017

सम्मान...आभार..

🌸सभी को धन्यवाद..इस सक्रियता और जमीनी परिश्रम को फ़िर सम्मान..जी हाँ,शहर में जिन 25 पत्रकारों को 'गणेश शंकर विद्यार्थी पत्रकार अवार्ड' दिया गया है,उनमें मैं(अजय जैन 'विकल्प'(दैनिक स्वदेश,इंदौर) भी सम्मान का हकदार बना हूँ..रविवार को 'प्रयास'अखबार और न्यूज़ पोर्टल परिवार द्वारा  पत्रकारिता के मान-सम्मान और स्वाभिमान को जीवित रखने के लिए प्रयास परिवार के संयोजक पं.आदित्य उपाध्याय ने खंडेलवाल ऑडिटोरियम(लुहार पट्टी) में यह अवार्ड कार्यक्रम किया..यहाँ इंदौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष सर्वश्री अरविन्द तिवारी जी-महासचिव नवनीत शुक्ला जी सहित समाजसेवी गुरमीतसिंह घई,पूर्व जनसंपर्क अधिकारी इंदौर डॉ.भूपेंद्र गौतम,विद्यार्थी क्लब के प्रदेशाध्यक्ष संतोष गंगेले,डॉ.शरद पंडित और 'सेव जर्नलिज्म' फाउंडेशन के संस्थापक जितेंद्र सिंह यादव(यूनिवार्ता) ने यह मान भेंट किया..साथ ही मित्र पत्रकार मित्र अर्पण जैन 'अविचल'
(सम्पादक-ख़बर हलचल न्यूज़ पोर्टल) तथा पत्रकारों के लिए हर पल साथ खड़े रहने वाले 'सेव जर्नलिज्म फाउंडेशन' को बेस्ट पत्रकार संगठन (पत्रकार सुरक्षा कानून अभियान के लिए) के रुप में सम्मानित किया गया..।🙏

Sunday 21 May 2017

सुप्रभात..विश्वास..

सुप्रभात मित्रों 🌸🙏 ईश्वर आपका दिन खुशनुमा करें।

Friday 19 May 2017

रक्त...

सुप्रभात मित्रों 🌸🙏
सारे ईश्वर आपका दिन बहुत बेहतर बनाएं।
जैसे रक्त + (Positive)होता है,वैसे ही
सोच को भी Negetive(-) से बदलना चाहिए।

Sunday 14 May 2017

मां..

'माँ' तुम्हें प्रणाम🙏💐
माँ,सिर्फ तुम ही हो मेरी जिंदगी..
हर पल जरूरत..तुम ही हो बंदगी।
🌼 मुझे दुनिया में लाने वाली माँ साहित उन सभी माँ को सादर प्रणाम..जिन्होंने बच्चों को इस लायक बनाया,कि साँस लेकर वो जीना सीख गए। जीवन भर के लिए हम आभारी हैं मां के..
निवेदन बस यही कि मां को मान दीजिए, सिर्फ एक दिन के लिए दिल को बड़ा मत कीजिए।
       ❄अजय जैन 'विकल्प'

Tuesday 9 May 2017

समय...

ख़बर क्या होती है,समय के पंख होते हैं साहब...
जी हाँ,एक महीना सहज ही बीत गया..
माँ के आशीष,मित्रों की दुआओं औऱ शुभचिंतकों की शुभेच्छाओं से अभी 9 अप्रैल 2017 की शाम को ही तो इंदौर प्रेस क्लब में सम्मान मिला था,जो मेरी पत्रकारिता के गुरुजनों सर्वश्री जयकृष्ण गौड़ जी(पूर्व सम्पादक-दैनिक स्वदेश,इंदौर)और मुकेश तिवारी जी(पूर्व सम्पादक-दैनिक नईदुनिया,उज्जैन)के सिखाए हुए सबक का फल है..पत्रकारिता के सशक्त हस्ताक्षर स्व.गोपीकृष्ण गुप्ता की स्मृति में श्रेष्ठ रिपोर्टिंग स्पर्धा 2016 में मुझे 'विशेष पुरस्कार' से पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल द्वारा सम्मानित किया जाना बरसों की मेहनत के सफ़र का छोटा-सा  पड़ाव है..अभी मंजिल बाकी है दोस्तों..आभार इंदौर प्रेस क्लब औऱ निर्णायकगण।🙏🌸

समय के पंख...

ख़बर क्या होती है,समय के पंख होते हैं साहब...
जी हाँ,एक महीना सहज ही बीत गया..
माँ के आशीष,मित्रों की दुआओं औऱ शुभचिंतकों की शुभेच्छाओं से अभी 9 अप्रैल 2017 की शाम को ही तो इंदौर प्रेस क्लब में सम्मान मिला था,जो मेरी पत्रकारिता के गुरुजनों सर्वश्री जयकृष्ण गौड़ जी(पूर्व सम्पादक-दैनिक स्वदेश,इंदौर)और मुकेश तिवारी जी(पूर्व सम्पादक-दैनिक नईदुनिया,उज्जैन)के सिखाए हुए सबक का फल है..पत्रकारिता के सशक्त हस्ताक्षर स्व.गोपीकृष्ण गुप्ता की स्मृति में श्रेष्ठ रिपोर्टिंग स्पर्धा 2016 में मुझे 'विशेष पुरस्कार' से पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल द्वारा सम्मानित किया जाना बरसों की मेहनत के सफ़र का छोटा-सा  पड़ाव है..अभी मंजिल बाकी है दोस्तों..आभार इंदौर प्रेस क्लब औऱ निर्णायकगण।🙏🌸

Monday 8 May 2017

यूं उतरे....

उसकी आँखों में मुहब्बत से यूं उतरे
,
कि,सूखे चिराग से उजाला आए जैसे..
सच्चा इश्क मिल जाए तो कर लो,
क्या पता,रब ही चाहता हो मिलन ऐसे।।
         😊अजय  जैन 'विकल्प'

Friday 5 May 2017

मुहब्बत...

उसकी आँखों में मुहब्बत से यूं उतरे,
कि,सूखे चिराग से उजाला आए जैसे..
सच्चा इश्क मिल जाए तो कर लो,
क्या पता रब ही चाहता हो मिलन ऐसे।।
         😊अजय  जैन 'विकल्प'

तीर्थ..

दोस्तों सुसंध्या...

Tuesday 2 May 2017

विश्व प्रेस....

🙏आज 3 मई को  'विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस' है..सभी ख़बरनवीस साथियों को शुभकामनाएँ..आइए,प्रयास करें कि,हम एकजुट होकर कलम के दम पर अँधेरे को छीलते रहेंगे..
🌿🌸🙏🌿🌸💐🍁🍃🍂
कलम लेकर चला हूँ,
क्योंकि,
मुझे किनारा जरुर चाहिए।

अन्धकार से लड़ना जारी है,
क्योंकि,
मुझे नई सुबह जरुर चाहिए।

ठान लिया है,तो मंजिल पाऊँगा,
क्योंकि,
खुला रास्ता जरुर चाहिए।

राही हूँ,चलता रहूंगा,बैठूंगा नहीं,
क्योंकि,
एक दिन अच्छा समय जरुर चाहिए।

नहीं फिक्र किसी बात से,
क्योंकि,
लक्ष्य देख लिया है,जरुर चाहिए।

बदल जाएँगे सबके सुर,
क्योंकि,
मुझे पाना है कामयाबी।

आजाद हूँ अपनी धार से,
क्योंकि,
सच छिपता नहीं जंजीर से।

तकलीफें हैं तो आती रहें,
क्योंकि,
कलम के संघर्ष से
मुस्कुराते हुए लिखी है,
यूँ ही लिखता रहूंगा
नित नई दास्तां..।
🌸🌿🌸🌿🌸🌿
आपका अपना कलम
दार साथी
अजय जैन 'विकल्प'
(पत्रकार -दैनिक स्वदेश,इंदौर )