Monday 31 October 2016

आदरणीय...

आदरणीय दोस्तों,सुप्रभात..🙏😊
सभी कॊ मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस और भाई दूज पर्व की शुभकामनाएँ..
🙏🏼🌻🌺🌸👍🏻💐🌾🌿🌹 ------------------------
😊मन का मैल जलाईए,मुस्कुराहट फैलाइए..आपका हर दिन मंगलमय ही होगा..
🌴🍄🌾🌴🍀♦🌲🍃🌺
आपका शुभचिंतक 🙏🌹
अजय जैन ' विकल्प '
[चीफ रिपोर्टर -स्वदेश समाचार पत्र, इंदौर ] ajayjainvikalp@gmail.com
indoreswadesh@gmail.com
9770067300
🙏फेसबुक,ब्लॉग(विचार विकल्प), पोर्टल(भारत वार्ता.इन,प्रवक्ता.इन, रफ्तार.कॉम ),पेज और शेयर चेट पर भी उपलब्ध..संदेश पर आपकी किसी भी सहर्ष प्रतिक्रिया के इंतजार में.. )🍂🌹🍁☘🌸☘🌺🌼🌹

रिश्तों का मैल जलाईए..

आदरणीय दोस्तों..🙏😊
सुसंध्या संग शुभ दीपावली..
रिश्तों का मैल जलाईए..

जिंदगी सम्बन्धों से चलती है..जिसमें प्रेम एक दीपक है..अगर ज़िन्दगी कॊ  इसकी बाती मान लें तो इस दीपक की बहुत ज्यादा चिंता करनी होगी..
आप समझते ही हैं कि कोई भी रिश्ता तभी चमकता है,जब उसमें विश्वास का तेल होता है..
और तेल के साथ अपनेपन की बाती(रूई)भी..
इस सबसे बड़े पर्व पर दीपक उन रिश्तों के लिए प्रज्जवलित कीजिए, जिन्हें आप सदैव निभाना चाहते हैं..आपसे यही अनुरोध है(और कीजिए भी)कि,रिश्तों में यह प्रार्थना भी कीजिए भी,कि माँ लक्ष्मी आपके धाम में ही सुख,समृद्धि, और शांति के साथ नहीं विराजे..बल्कि,रिश्तेदारों पर भी उनकी बरसात हो..धन और सम्पन्नता का आशीर्वाद सदैव उन रिश्तों पर भी बना रहे..केवल शुभकामनाएँ देने से ही माँ लक्ष्मी खुश नहीं होगी,मन के मैल कॊ जलाने के लिए छज्जों-चौबारों पर भी स्नेह का दिया लगाना पड़ेगा..जब इस तरह का दिया उस ओर से भी रोशनी देगा तो,हमारे रिश्ते की मुन्डेर कभी सूनी नहीं दिखेगी.. अमावस की अँधेरी काली रात को रोशन करते दीपक जितने अच्छे लगते हैं,ऊँचे आसमान में रंग-बिरंगी रौशनी की चादर बिछाती आतिशबाजी लुभाती है तो,रिश्तों के एक-एक चेहरे पर भी वही खुशी नज़र आनी चाहिए.. मौकों की हंसी की बजाय हरदम अपनापन लीजिए-दीजिए..आपस में बधाई तभी शुभकामना रूपी दीपावली बनेगी,जब इस महापर्व पर संकल्प लें कि,अपने घमंड-क्रोध रुपी अंधकार से आजाद होंगे..निश्चित ही इस विकल्प के रूप में 🎁🎊🎁🎊🎁महालक्ष्मी हमें खूब सामर्थ्य प्रदान करेगी..सबसे लेने की प्रवृत्ति दूर कर अपने भीतर देने की भावना भी जागृत करेंगे तो,सही मायने में दहलीज पर दीप जलाने का उद्देश्य सार्थक होगा..जिस तरह रंगोली में सुंदरता तब तक नहीं आती है,जब तक कि अलग-2 रंग एक नहीं होते हैं..ऐसे ही सम्बन्धों की सकारात्मक खूबसूरती के लिए हमें भी एक होना होगा..क्योंकि संबंध ही हमारी सबसे बड़ी पूँजी हैं..उन संबंधों को प्रणाम.. जैसे दीपावली पर घर में सफाई की शुरुआत की,वैसी ही सफाई उस 'कचरे ' से करें जो साल भर में दूसरों के बारे में सुनकर मन में जमा किया है..माँ लक्ष्मी जी आपके घर पधारें,सरस्वती जी आपका मान बढ़ाएँ और गणेश जी आपकी रक्षा करें..पुनःआपको एवं परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।
🙏🌻🌺🌸👍💐🌾🌿🌹 ------------------------
😊मन के दीप जलाईए,मुस्कुराहट फैलाइए..
आपका हर दिन मंगलमय ही होगा..
🌴🍄🌾🌴🍀♦🌲🍃🌺
आपका शुभचिंतक 🙏🌹
अजय जैन ' विकल्प '
[चीफ रिपोर्टर -स्वदेश समाचार पत्र, इंदौर ] ajayjainvikalp@gmail.com
indoreswadesh@gmail.com
9770067300
🙏फेसबुक,ब्लॉग(विचार विकल्प), पोर्टल(भारत वार्ता.इन, प्रवक्ता.इन, रफ्तार.कॉम ),पेज और शेयर चेट पर भी उपलब्ध..संदेश पर आपकी किसी भी सहर्ष प्रतिक्रिया के इंतजार में.. )🍂🌹🍁☘🌸☘🌺🌼🌹

Saturday 29 October 2016

Supranhat ...

Suprabhat आदरणीय mitron,
ravivaar ki namaste.. 🙏😊
🙏🌻🌺🌸👍💐🌾🌿🌹 ------------------------
😊मन का मैल जलाईए,मुस्कुराहट फैलाइए..आपका हर दिन मंगलमय ही होगा..
🌴🍄🌾🌴🍀♦🌲🍃🌺
आपका शुभचिंतक 🙏🌹
अजय जैन ' विकल्प '
[चीफ रिपोर्टर -स्वदेश समाचार पत्र, इंदौर ] ajayjainvikalp@gmail.com
indoreswadesh@gmail.com
9770067300
🙏फेसबुक,ब्लॉग(विचार विकल्प), पोर्टल(भारत वार्ता.इन,प्रवक्ता.इन, रफ्तार.कॉम ),पेज और शेयर चेट पर भी उपलब्ध..संदेश पर आपकी किसी भी सहर्ष प्रतिक्रिया के इंतजार में.. )🍂🌹🍁☘🌸☘🌺🌼🌹

*वास्तविक रूप निखारें..*

सुसंध्या आदरणीय दोस्तों.. 🙏😊
*वास्तविक रूप निखारें..*
आज दीप पर्व का दूसरा दिन यानि रूप चौदस है..आपके परिवार कॊ भी हार्दिक शुभकामनाएं..रूप मतलब सुंदरता ,सादगी ,किसी तरह की स्थिति..इसके लिए आपको सजना पड़ता है,खुद कॊ सँवारना भी होता है..कोई अपने मन/दिमाग/ से इतना अच्छा सज जाता है कि उसे किसी भी रूप में सँवरना नहीं पड़ता है..तो कुछ कॊ हमेशा मेकअप का ही सहारा लेना पड़ता है..जिंदगी का सबक बोलता है कि हमारा सामान्य रूप /हालात ही हमारा असली रूप है..जब किसी से लड़ लेते हैं तो वह यही कहता है कि आज तेरा असली रूप देख लिया..तब सजावट फीकी ओर सीरत ही सामने होती है..यदि मन से सँवरे हुए हैं तो भी तारीफ होगी ही,भले ही फ़िर सूरत/रूप न हो..बात सिर्फ इतनी-सी है कि दीपोत्सव की इस बेला में वास्तविक रूप निखारें..बाहरी ही नहीं,अंर्तमन कॊ भी सुधारें-सजाएँ.. ऐसा हुआ तो सचमुच लक्ष्मी जी पधारेंगी..और सबको सम्पन्नता मिलेगी..इस रुप चौदस पर भी अगर मात्र सूरत को ही सँवारा तो ये सीरत(गुण)आपका रूप दिखा ही देगी..कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी यानि नरक चतुर्दशी/ छोटी दीपावली/नरक चौदस/रूप चौदस/ रूप चतुर्दशी/नर्क चतुर्दशी/नरका पूजा के नाम से भी दीपावली से एक दिन पहले मनाई जाने वाली इस चौदस कॊ यही संकल्प लीजिए कि चंद्रमा की तरह उसकी शीतलता वाला रूप..तारों का रूप-चमक..विद्यार्थी का रूप अनुशासन..गुरु का रुप उनका ज्ञान व मनुष्य का रुप उसका स्वभाव और चरित्र होता है,इसी राह कॊ विकल्प मानकर ऐसे ही हम बनेंगे..हम सभी का रुप इसी प्रकार प्रतिदिन निखरता रहे /और निखारते भी रहें,यही शुभकामनाएँ..
🙏🏼🌻🌺🌸👍🏻💐🌾🌿🌹 ------------------------
😊मन का मैल जलाईए,मुस्कुराहट फैलाइए..आपका हर दिन मंगलमय ही होगा..
🌴🍄🌾🌴🍀♦🌲🍃🌺
आपका शुभचिंतक 🙏🌹
अजय जैन ' विकल्प '
[चीफ रिपोर्टर -स्वदेश समाचार पत्र, इंदौर ] ajayjainvikalp@gmail.com
indoreswadesh@gmail.com
9770067300
🙏फेसबुक,ब्लॉग(विचार विकल्प), पोर्टल(भारत वार्ता.इन,प्रवक्ता.इन, रफ्तार.कॉम ),पेज और शेयर चेट पर भी उपलब्ध..संदेश पर आपकी किसी भी सहर्ष प्रतिक्रिया के इंतजार में.. )🍂🌹🍁☘🌸☘🌺🌼🌹

Friday 28 October 2016

आदरणीय...

सुप्रभात🙏🌸 आदरणीय मित्रों
🙏🌻🌺🌸👍💐🌾🌿🌾 ------------------------
😊मुस्कुराहट फैलाइए,यही तो जीवन है..खुश रहिए,आपका हर दिन मंगलमय ही होगा..
🌴🍄🌾🌴🍀♦🌲🍃🌺
आपका शुभचिंतक 🙏🌹
अजय जैन ' विकल्प '
[चीफ रिपोर्टर -स्वदेश समाचार पत्र, इंदौर ] ajayjainvikalp@gmail.com
indoreswadesh@gmail.com
9770067300
🙏फेसबुक,ब्लॉग(विचार विकल्प), पोर्टल(भारत वार्ता.इन,प्रवक्ता.इन, रफ्तार.कॉम ),पेज और शेयर चेट पर भी उपलब्ध..संदेश पर आपकी किसी भी सहर्ष प्रतिक्रिया के इंतजार में.. )🍂🌹🍁☘🌸☘🌺🌼🌹

Thursday 27 October 2016

धन्य..suprabhat

सुप्रभात🙏🌸 आदरणीय मित्रों
तेरस पर धन्य होने की
शुभकामनाएँ..
पूरे वर्ष के सबसे बड़े त्यौहार यानि दीपावली की आज से शुरुआत हो गई है..पहला दिन धनतेरस है..मतलब धन की वर्षा होती रहे,सभी धन-समृद्धि चाहते हैं..कुछ इसके लिए कर्म करते हैं तो कई नहीं..अनुभव यही कहता रहा है कि,अच्छी कामनाओं के साथ जब शुभ कर्म किए जाएँ तो फल भी धन वाला ही आता है..तेरस तो छोड़िए,किसी सामान्य दिन भी आप
रोशनी करके खुशी मना सकते हैं.. इस पावन पर्व पर ईश्वर आपकी सारी मनोकामनाएँ तभी पूरी कर सकेगा, जब आप स्वयं कॊ काम के लिए धन्य करेंगे..यकीनन घर में सुख-सम्पन्नता बरसेगी..दिलों में खुशियां तो घर में सुख का वास होगा..यही कामना कि सब आपके पास हो,ये धनतेरस आपके लिए खास हो..पर ईश्वर के हर फैसले पर खुशी बताते हुए धन के लिए खुद कॊ धन्य कीजिए..भरोसा कीजिए कि कर्म का कोई विकल्प नहीं है..
😊इस पर अमल कर पाएँ,तो ज़रूर कीजिए..
🙏🏼🌻🌺🌸👍🏻💐🌾🌿🌾 ------------------------
😊मुस्कुराहट फैलाइए,यही तो जीवन है..खुश रहिए,आपका हर दिन मंगलमय ही होगा..
🌴🍄🌾🌴🍀♦🌲🍃🌺
आपका शुभचिंतक 🙏🌹
अजय जैन ' विकल्प '
[चीफ रिपोर्टर -स्वदेश समाचार पत्र, इंदौर ] ajayjainvikalp@gmail.com
indoreswadesh@gmail.com
9770067300
🙏फेसबुक,ब्लॉग(विचार विकल्प), पोर्टल(भारत वार्ता.इन,प्रवक्ता.इन, रफ्तार.कॉम ),पेज और शेयर चेट पर भी उपलब्ध..संदेश पर आपकी किसी भी सहर्ष प्रतिक्रिया के इंतजार में.. )🍂🌹🍁☘🌸☘🌺🌼🌹

Wednesday 26 October 2016

सही वक्त...सुप्रभात..

🙏सुप्रभात मित्रों 🌸
सही वक्त पर काम..
       मालिक का अंधेरे में एक करोड़ का हीरा गिर गय़ा था..उसे ढूंढने के लिए 5 रुपए की मोमबत्ती ने सहयोग किया..तो आप बताओ कि समय पर काम कौन आया..वह 5 ₹ की छोटी-सी मोमबत्ती थी तो हीरा मिल गया.. अगर उस समय मोमबत्ती काम नहीं करती तो हीरा कहीं गुम हो जाता.. यानि मोमबत्ती की तरह ही इंसान भी है..इंसान कितना भी छोटा हो अगर वह सही वक्त पर काम आता है तो वह इंसान छोटा नहीं, सबसे बड़ा  आदमी कहलाता है..
😊इस पर अमल कर पाएँ,तो ज़रूर कीजिए..
🙏🏼🌻🌺🌸👍🏻💐🌾🌿🌾 ------------------------
😊मुस्कुराहट फैलाइए,यही तो जीवन है..खुश रहिए,आपका हर दिन मंगलमय ही होगा..
🌴🍄🌾🌴🍀♦🌲🍃🌺
आपका शुभचिंतक 🙏🌹
अजय जैन ' विकल्प '
[चीफ रिपोर्टर -स्वदेश समाचार पत्र, इंदौर ] ajayjainvikalp@gmail.com
indoreswadesh@gmail.com
9770067300
🙏फेसबुक,ब्लॉग(विचार विकल्प), पोर्टल(भारत वार्ता.इन,प्रवक्ता.इन, रफ्तार.कॉम ),पेज और शेयर चेट पर भी उपलब्ध..संदेश पर आपकी किसी भी सहर्ष प्रतिक्रिया के इंतजार में.. )🍂🌹🍁☘🌸☘🌺🌼🌹

Tuesday 25 October 2016

जौहरी...सुप्रभात...

सुप्रभात आदरणीय मित्रों..
🌸🍁😊🙏🍂
ज्ञान के बिना....
एक जौहरी के निधन के बाद उसका
परिवार संकट में पड़ गया..खाने के भी लाले पड़ गए..एक दिन उसकी पत्नी ने अपने बेटे को नीलम का एक हार देकर कहा- 'बेटा, इसे अपने चाचा की दुकान पर ले जाओ..कहना इसे बेचकर कुछ रुपये दे दें..
बेटा वह हार लेकर चाचा जी के पास गया..
चाचा ने हार को अच्छी तरह से देख-परखकर कहा-बेटा, मां से कहना कि अभी बाजार
बहुत मंदा है..थोड़ा रुककर बेचना,
अच्छे दाम मिलेंगे..उसे थोड़े से रुपए  देकर कहा कि तुम कल से दुकान पर आकर बैठना..अगले दिन से वह लड़का रोज दुकान पर जाने लगा और वहां हीरों-रत्नो की परख का काम सीखने लगा..एक दिन वह बड़ा पारखी बन गया..लोग दूर-दूर से अपने हीरे की परख कराने आने लगे..
एक दिन उसे चाचा ने कहा-बेटा अपनी मां से वह हार लेकर आना और कहना कि अब बाजार बहुत तेज है, उसके अच्छे दाम मिल जाएंगे..
मां से हार लेकर उसने परखा तो
पाया कि वह तो नकली है..वह उसे घर पर ही छोड़ कर दुकान लौट आया..चाचा ने पूछा, हार नहीं लाए?
उसने कहा-वह तो नकली था..
तब चाचा ने कहा-जब तुम पहली बार
हार लेकर आये थे,तब मैं उसे नकली बता देता तो तुम सोचते कि आज हम पर बुरा वक्त आया तो चाचा हमारी चीज को भी नकली बताने लगे..आज जब तुम्हें खुद ज्ञान हो गया तो पता चल गया कि हार सचमुच नकली है..
🙏🏼सार-सच यह है कि ज्ञान के बिना इस संसार में हम जो भी सोचते, देखते और जानते हैं, सब गलत है..
और ऐसे ही गलतफहमी का शिकार
होकर रिश्ते बिगड़ते हैं..(साभार)
बात ने अगर दिल को छुआ हो तो कृपया इसे फैलाएं जरूर 🌿
🙏🏼🌻🌺🌸👍🏻💐🌾🌿🌾 ------------------------
😊मुस्कुराहट फैलाइए,यही तो जीवन है..खुश रहिए,आपका हर दिन मंगलमय ही होगा..
🌴🍄🌾🌴🍀♦🌲🍃🌺
आपका शुभचिंतक 🙏🌹
अजय जैन ' विकल्प '
[चीफ रिपोर्टर -स्वदेश समाचार पत्र, इंदौर ] ajayjainvikalp@gmail.com
indoreswadesh@gmail.com
9770067300
🙏फेसबुक,ब्लॉग(विचार विकल्प), पोर्टल(भारत वार्ता.इन,प्रवक्ता.इन, रफ्तार.कॉम ),पेज और शेयर चेट पर भी उपलब्ध..संदेश पर आपकी किसी भी सहर्ष प्रतिक्रिया के इंतजार में.. )🍂🌹🍁☘🌸☘🌺🌼🌹

Monday 24 October 2016

मिट्टी....सुप्रभात..

सुप्रभात मित्रों  🌸🌹🙏
    *मिट्टी का मटका*_
                 _*और*_
               _*परिवार*_
        _*दोनों एक जैसे ही हैं…*_

           _*ऐसा इसलिए कि*_

      _*इसकी कीमत सिर्फ बनाने*
      _*वाले को ही पता होती है*_..*तोड़ने वाले को नहीं…*
        _*दोनों ही टूटने के बाद*_
         _*जुड़ने मुश्किल हैं..*_*
 इस पर अमल कर पाएँ,तो ज़रूर कीजिए..
🙏🏼🌻🌺🌸👍🏻💐🌾🌿🌾 ------------------------
😊मुस्कुराहट फैलाइए,यही तो जीवन है..खुश रहिए,आपका हर दिन मंगलमय ही होगा..
🌴🍄🌾🌴🍀♦🌲🍃🌺
आपका शुभचिंतक 🙏🌹
अजय जैन ' विकल्प '
[चीफ रिपोर्टर -स्वदेश समाचार पत्र, इंदौर ] ajayjainvikalp@gmail.com
indoreswadesh@gmail.com
9770067300
🙏फेसबुक,ब्लॉग(विचार विकल्प), पोर्टल(भारत वार्ता.इन,प्रवक्ता.इन, रफ्तार.कॉम ),पेज और शेयर चेट पर भी उपलब्ध..संदेश पर आपकी किसी भी सहर्ष प्रतिक्रिया के इंतजार में.. )🍂🌹🍁☘🌸☘🌺🌼🌹

Sunday 23 October 2016

सुप्रभात...

🙏सुप्रभात ,माननीय दोस्तों 🌸
  जीवन में रोजमर्रा की कुछ गहरी बातें..
स्वयं ही शांति से विचार कीजिए..
🌹 शब्दकोश में असंख्य शब्द होते हुए भी...
👍मौन होना सबसे बेहतर है।
🌹 दुनिया में हजारों रंग होते हुए भी...
👍सफेद रंग सब से बेहतर है।
🌹 खाने के लिए दुनिया भर की चीजें होते हुए भी...
👍उपवास शरीर के लिए सबसे बेहतर है।
🌹 देखने के लिए इतना कुछ होते हुए भी...
👍बंद आँखों से भीतर देखना सबसे बेहतर है।
🌹सलाह देने वाले लोगों के होते हुए भी...
👍अपनी आत्मा की आवाज सुनना सबसे बेहतर है।
🌹जीवन में हजारों प्रलोभन होते हुए भी...
👍सिद्धांतों पर जीना सबसे बेहतर है।
जिस पर भी अमल कर पाएँ,कीजिए..
🙏🌻🌺🌸👍💐🌾🌿🌾 ------------------------
😊मुस्कुराहट फैलाइए,यही तो जीवन है..खुश रहिए,आपका हर दिन मंगलमय ही होगा..
🌴🍄🌾🌴🍀♦🌲🍃🌺
आपका शुभचिंतक 🙏🌹
अजय जैन ' विकल्प '
[चीफ रिपोर्टर -स्वदेश समाचार पत्र, इंदौर ] ajayjainvikalp@gmail.com
indoreswadesh@gmail.com
9770067300
🙏फेसबुक,ब्लॉग(विचार विकल्प), पोर्टल(भारत वार्ता.इन,प्रवक्ता.इन, रफ्तार.कॉम ),पेज और शेयर चेट पर भी उपलब्ध..संदेश पर आपकी किसी भी सहर्ष प्रतिक्रिया के इंतजार में.. )🍂🌹🍁☘🌸☘🌺🌼🌹

Saturday 22 October 2016

रविवार की राम..

सुप्रभात दोस्तों ..रविवार की राम-राम
🌹🙏🌻🌺🌸👍
यही है जिंदगी..
चलने वाले पैरों में कितना फर्क है..
एक आगे तो, एक पीछे..
पर न तो आगे वाले को "अभिमान" है, न पीछे वाले को 'अपमान'..
क्योंकि उन्हें पता होता है कि पलभर में ये बदलने वाला होता है..ऐसा ही जीवन हो जाए तो क्या आनंद आएगा..यही है सच्चाई..इसी को कहते हैं जिंदगी..💐💐
🌿🌾🌿🌾🌿🌾🌿🌾🌿 ------------------------॥
😊मुस्कुराहट फैलाइए,यही तो जीवन है..खुश रहिए,आपका हर दिन मंगलमय ही होगा..
🌴🍄🌾🌴🍀♦🌲🍃🌺
आपका शुभचिंतक 🙏🌹
अजय जैन ' विकल्प '
[चीफ रिपोर्टर -स्वदेश समाचार पत्र, इंदौर ] ajayjainvikalp@gmail.com
indoreswadesh@gmail.com
9770067300
🙏फेसबुक,ब्लॉग(विचार विकल्प), पोर्टल(भारत वार्ता.इन,प्रवक्ता.इन, रफ्तार.कॉम ),पेज और शेयर चेट पर भी उपलब्ध..संदेश पर आपकी किसी भी सहर्ष प्रतिक्रिया के इंतजार में.. )🍂🌹🍁☘🌸☘🌺🌼🌹

Friday 21 October 2016

सुप्रभात...

🍂सुप्रभात आदरणीय मित्रों 🍁
🌿🌾🌿🌾🌿🌾🌿🌾🌿
 ------------------------
😊मुस्कुराहट फैलाइए,यही तो जीवन है..खुश रहिए,आपका हर दिन मंगलमय ही होगा..
🌴🍄🌾🌴🍀♦🌲🍃🌺
आपका शुभचिंतक 🙏🌹
अजय जैन ' विकल्प '
[चीफ रिपोर्टर -स्वदेश समाचार पत्र, इंदौर ] ajayjainvikalp@gmail.com
indoreswadesh@gmail.com
9770067300
🙏फेसबुक,ब्लॉग(विचार विकल्प), पोर्टल(भारत वार्ता.इन,प्रवक्ता.इन, रफ्तार.कॉम ),पेज और शेयर चेट पर भी उपलब्ध..संदेश पर आपकी किसी भी सहर्ष प्रतिक्रिया के इंतजार में.. )🍂🌹🍁☘🌸☘🌺🌼🌹

Thursday 20 October 2016

छोड़ा तो फायदे में...

🍂सुप्रभात आदरणीय मित्रों 🍁
छोड़ा तो फायदे में...
अपने रोजमर्रा के जीवन में हम जहाँ जुबान के लिए  'स्वाद' की बहुत चिंता करते हैं तो काम में फायदे के लिए स्वार्थ भी कर लेते हैं..यानि मतलब की खातिर लड़ भी लेते हैं..'विवाद' से बचते नहीं हैं..जबकि हमें इन दोनों से ही हर वक्त बहुत बचना चाहिए..अगर दोनों कॊ छोड़ दिया तो विश्वास कीजिए कि फायदा तय है..अधिक चटपटे स्वाद से दूरी बनाई तो शरीर को फायदा होगा..यानि बीमारी से दूरी बन जाएगी..और स्वार्थ से दूर हुए तो विवाद नहीं होंगे..यानि रिश्तों/संबंधों में अपनापन कायम रहेगा..भला इससे  अच्छा फायदे का विकल्प कहीं मिलेगा क्या..
🌿🌾🌿🌾🌿🌾🌿🌾🌿
 ------------------------
😊मुस्कुराहट फैलाइए,यही तो जीवन है..खुश रहिए,आपका हर दिन मंगलमय ही होगा..
🌴🍄🌾🌴🍀♦🌲🍃🌺
आपका शुभचिंतक 🙏🌹
अजय जैन ' विकल्प '
[चीफ रिपोर्टर -स्वदेश समाचार पत्र, इंदौर ] ajayjainvikalp@gmail.com
indoreswadesh@gmail.com
9770067300
🙏फेसबुक,ब्लॉग(विचार विकल्प), पोर्टल(भारत वार्ता.इन,प्रवक्ता.इन, रफ्तार.कॉम ),पेज और शेयर चेट पर भी उपलब्ध..संदेश पर आपकी किसी भी सहर्ष प्रतिक्रिया के इंतजार में.. )🍂🌹🍁☘🌸☘🌺🌼🌹

Wednesday 19 October 2016


ए..सुबह


Suprabhat...

सुप्रभात माननीय दोस्तों 🙏✨ 🌸
  ------------------------
😊मुस्कुराहट फैलाइए,यही तो जीवन है.
.खुश रहिए,आपका हर दिन मंगलमय ही होगा..
🌴🍄🌾🌴🍀♦🌲🍃🌺
आपका शुभचिंतक 🙏🌹
अजय जैन ' विकल्प '
[चीफ रिपोर्टर -स्वदेश समाचार पत्र, इंदौर ] ajayjainvikalp@gmail.com
indoreswadesh@gmail.com
9770067300
🙏फेसबुक,ब्लॉग(विचार विकल्प), पोर्टल(भारत वार्ता.इन,प्रवक्ता.इन, रफ्तार.कॉम ),पेज और शेयर चेट पर भी उपलब्ध..संदेश पर आपकी किसी भी सहर्ष प्रतिक्रिया के इंतजार में.. )🍂🌹🍁☘🌸☘🌺🌼🌹

शायद पार्टी ही कन्फ्यूज हैराहुल के भविष्य पर अजय जैन ' विकल्प '

शायद पार्टी ही कन्फ्यूज हैराहुल के भविष्य पर
अजय जैन ' विकल्प '

जिसने कभी खुद मंडी में जाकर या ठेले वाले भय्या से आलू नहीं  खरीदाहो ,वो भला कैसे समझेगा कि आलू की फैक्टरी नहीं होती है।अरे अभीतक जो अपने संगठन कॊ जी ही नही पाया ,वो भला मानुष तो 'सर्जिकलस्ट्राइककॊ भी आलू ही मानेगा न।इसके लिए इनकी कांग्रेस पार्टी सहितकॊई भी नेता अगर इनको जिम्मेदार मानता है तो गलती उस संगठन कीहै,जिसने इनको 'खून की दलालीकहने के लिए देश में नेता के भेष मेंअकेले छोड़ दिया है।बस जनपथ से ही चल रही पार्टी की मुखिया कॊअब तो समझना-स्वीकारना चाहिए कि ,गाँधी का मतलब ही स्वीकार्यसत्ता,लोकप्रिय छवि  और जनप्रतिनिधि नहीं होता है।ऎसा बनने के लिएजीवन तक त्यागना पड़ता है।सेना की 'सर्जिकल स्ट्राइक 'पर भाजपा केश्रेय कॊ लेकर राहुल ने क्या कहा,सवाल अब यह नही है।वरन ये है किराहुल गांधी आखिर बात-हालात की गहराई कॊ नापना कब समझेंगे-सीखेंगे।इनके अब तक के राजनीतिक सफर में इतने उतार-चढ़ाव आनेपर भी इन्होंने कोई सबक सीखा हो,इस पर विश्वास करना अभी भी ज़रामुश्किल है।वास्तव में बात  भाजपासपा या कांग्रेस की नहीं है,उस हरयुवराज की है जिसे संगठन-सत्ता विरासत में मिली है।राहुल गाँधी कॊइनकी पार्टी के नेता-कार्यकर्ता अक्सर 'राहुल बाबा' (प्रिय बच्चा याअनुभवी वरिष्ठ )के तौर पर बुलाते हैं,जिसकी पहचान तब होती है जब येबेहद महत्वपूर्ण मामले में भी देशव्यापी विवाद खड़ा कर देते हैं।यानिइतने अनुभव और बड़ी सोच से दूर स्थानीय नेता जैसे बोलते हैं। कभी -कभी इनकी बुद्धि पर बड़ा तरस यूँ भी आता है कि,जिस मसले परसोनिया गांधी ने विपक्षी होकर भी सरकार कॊ नही कोसा और हर छोटे-बड़े नेता ने पाकिस्तान के खिलाफ  'सर्जिकल स्ट्राइक ' कॊ भारतीय सेनाका अच्छा जवाब बताया,उस पर 'बाबाने अनुभव से बड़े बनकर जरा भीनही सोचा। बस मौका मिला तो 'खून की दलाली...' बोल पड़े। पहले यूपीमें प्रभार लेकर पराजय का 'हारले चुके राहुल ने वहाँ तो मोदी सरकारकॊ नही कोसा,लेकिन दिल्ली आते ही पता लग गया कि इनके वफादारभी कैसे हैं।ये फ़िर साबित हो गया है कि राहुल गाँधी नाम होने औरविदेश में महँगी पढ़ाई का मतलब ही समझदारी नही होता है,वो तो दूरका भविष्य देखने और चीजों कॊ प्रैक्टिकली लेने से आती है।पहले भीकांग्रेस उपाध्यक्ष रहते हुए ही राहुल ने कहा था - यूपी के लोग भिखारीहोते हैं।इनके इस बयान पर बखेड़ा होकर शांत हुआ तो भी इन्होंनेबोलना नही सीखा।भूली-बिसरी यादों में जाईए तो याद आएगा कि इनमहाराज ने ही कहा था-पंजाब के 70 प्रतिशत लोग नशेड़ी होते हैं।ये तबभी जिम्मेदारी के पद (उपाध्यक्षपर ही थे।सबसे पुराने दल और सबसेअधिक समय तक सत्ता में रही कांग्रेस के युवराज कॊ अभी कितना औरक्या सीखना है ,ये संगठन का आंतरिक विषय हो सकता है लेकिन जबपद बड़ा हो,और तब भी राष्ट्रीय नेतृत्व में समझने-बोलने की जिम्मेदारी हीनही हो तो आलू की फैक्टरी ही डालना अधिक बेहतर हो सकता है।फिलहाल तो इन्हें (दिमाग से ही)बड़े होने की सख्त आवश्यकता है,वरनाकिसी दिन कांग्रेस कॊ इनके बयानों पर पूरे देशवासियों से ही माफीमांगनी पड़ सकती है।यकीनन पार्टी के पास परिवार में नेता रूप में दूसराविकल्प नहीं है किन्तु राहुल बोलें और खराब बोलें-विवादित बोलें,इससेतो अच्छा है कि,चुप ही रहें।इनके बोलने से मिलते फायदे की आस में चुपरहने से हो रहा नुकसान पार्टी के लिए बेहतर है। इस मामले की गम्भीरतादेखी जानी कहीं अधिक ज़रूरी है कि नुकसान कितना और किस तरहका होगा।क्या पार्टी और आप भूल गए ,जब बाबा बोले थे -गरीबी सिर्फदिमाग का वहम है..और यह भी कि - इस देश को हिन्दुओ से ज्यादाखतरा है। इस बयानवीर के पुराने कई भाषण देखिए,तरस और हंसीआती है। इनके बेकार के बयानों और विवाद से अब तो यह लगता है किपार्टी ही नही चाहती है कि,ये लोकप्रिय नेता बनें।इसलिए सही की बजाएउल्टी राय देती है जिससे इनको लम्बा राजनीतिक घाटा हो।लम्बेअज्ञातवास पर जाने और नई ऊर्जा से भरकर आने पर भी इनके ताजाबयान से बच्चा बुद्धि ही झलकती है।कांग्रेसी करुणा निधि,रेणुकाचौधरी,हरियाणा कांग्रेस के प्रवक्ता धरमवीर गोयल हों या श्रीप्रकाशजैसवाल(पूर्व कोयला मंत्रीऔर सलमान खुर्शीद ,इन्होंने भी कई गम्भीरमुद्दों पर ऊलजलूल बयान दिए थे।शायद राहुल भी उसी राह पर चलनिकले हैं,जिसका परिणाम बहुत खराब यानि संगठन -सत्ता से दूर होजाना है।राहुल के इतने अधिक शिक्षित होकर भी बुद्धि पर तरस इसलिएआता है कि,पाकिस्तान ने 'सर्जिकल स्ट्राइकका बदला लेने के लिएएनजीटी की वेबसाइट हैक कर ली,तो भी बाबा कॊ ये सैनिकों के खून कीदलाली ही लगी,जबकि नेशनल ग्रीन ट्राइब्यूनल की वेबसाइट हैक करकेहैकर्स ने होम पेज पर गालियां लिखी और पीओके में भारतीय सेना कीकार्रवाई को लेकर निशाना साधा।इस समय विद्वान केजरीवाल भी सो रहेथे।ऐसा मानना-कहना गलत नहीं होगा कि कांग्रेस संगठन इनकेकन्फ्यूजन कॊ दूर नहीं कर सका है या वास्तव में ऐसा प्रायोजित रूप सेआला नेता ही करा रहे हैं।अरे पहली बार नेता और मुख्यमंत्री बनेकेजरीवाल की मति पर  पड़े भाटे तो समझ में आते हैं किन्तु राजीव गांधीजैसे दूरदर्शी के पुत्र होकर भी ऐसी बचकानी बातें करना अनेक बातों कीतरफ़ स्पष्ट इशारा है।पार्टी में पहली पंक्ति के जिम्मेदारों कॊ इस गम्भीर्यकॊ समझने की नितांत  आवश्यकता है कि क्या वाकई राहुल में अब भीअच्छे संगठक के गुण हैं.. कहने में कोई गुरेज नही कि नसीब और कर्मसे इन्हें भविष्य में जो भी मिले,पर पार्टी कॊ अभी तो नुकसान सामने हीहै..

वाकई ,सल्लू तुम देश के नहीं
इस बयानबाजी के दौर में लगी आग से फिल्म अभिनेता भी बच नहीसके। जब ओमपुरी ने बयान दिया तो इसे सैनिकों के संगठन ने ही शहीदोंका अपमान बता दिया और सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गई।नतीजा किदेहरादून और ऋषिकेश में भारतीय सेना और शहीदों को लेकरआपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में पूर्व नौसैनिक संगठन और पूर्वसैनिक संगठन की शिकायत पर  अभिनेता ओमपुरी के खिलाफ मुकदमादर्ज हो गया।तो क्या राहुल बाबा कॊ यह बात भी समझ नही पड़ी।इससेपहले सल्लू उर्फ सलमान खान की देश भक्ति देखिए कि,पाक  कलाकारोंके मामले में बोल पड़े..पर राहुल यहाँ भी चुप रहे।इनका तो ठीक,परसलमान खान का मुँह उस समय नहीं खुला था,जब अनुपम खेर कोवीजा नहीं मिला था या फ़िर पाक में भारतीय फिल्मों पर बैन लगता है।पाकिस्तानी होकर अब भारतीय बन चुके गायक अदनान सामी नेभारतीय सेना की प्रशंसा की तो भी पाक का पेट दुःख गयापर राष्ट्रीयपद पर आसीन राहुल बाबू कॊ तब भी समझ नहीं पड़ी कि ये खून कीदलाली नहीं है। संगठन कॊ इनके राजनीतिक विकल्प तलाशने चाहिए राहुल की समझ थोड़ी और देखिए किउरी हमले के बाद से ही भारतऔर पाकिस्तान के संबंधों में तनाव है ,तब भी यह पाक के विरोध में कुछखास नही बोले।हमारी सेना पर हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारवापस चले गए,जिस पर भारत में कई नेताओं और अभिनेताओं नेविवादित बयान भी दिए तो पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम ने भीविवादित बयान(भारत काफिरों का देश ) देकर माहौल को और ख़राबकिया..पर कांग्रेस के युवराज चुप रहे।भारत से जंग करने की हिम्मत मेंही परास्त पाकिस्तान ने भारत के लिए अपने सभी एयरस्पेस से विदेशीकमर्शियल एयरलाइंसों को कम ऊंचाई पर उड़ान भरने से रोक लगादी,तब भी राहुल गांधी और स्वयंभू विद्वान अरविन्द केजरीवाल कीआवाज़ नही निकलीजबकि इस रोक का सीधा मतलब था कि लाहौर केऊपर से 29,000 फीट से कम ऊंचाई पर कोई भी विमान उड़ान नहीं भरपाएगा और भारतीय विशेषज्ञ पाक के इस कदम को भारत केकूटनीतिक दबाव और 'सर्जिकल स्ट्राइकका असर बता चुके थे।वो तोभला हो सेना के लिए सदैव अच्छा सोचने-करने वाले नाना पाटेकर का,जो उन्होंने सेना के पक्ष में फालतू के बयानों पर 'प्रहार ' किया तोइधर 'सर्जिकल स्ट्राइकपर सबूत मांगने वालों को अभिनेता अक्षयकुमार ने सैनिक-सा मुंहतोड़ जवाब दिया। फेसबुक पर वीडियो डालकरउन्होंने पाक के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेनाके लक्षित हमलों पर उठाये जा रहे सवालों की  बस आलोचना की,बल्कि कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने वालों(केजरीवालकोशर्म करना चाहिए। राहुल बाबा ने शायद इनको देखा-सुना नही,सम्भव थाकि खून की दलाली और आलू की फैक्टरी जैसी बात नही करते।अक्षयकुमार ने यह भी कहा कि,आपस में झगड़ने वाले शहादत का सम्मानकरेंसेना पर सवाल उठाना ठीक नहीं। सेना पर सवाल  उठाएंसेना हैतो हम हैं,सेना नहीं तो हिंदुस्तान नहीं। अक्षय कुमार ने कहा कि वह इसबात से हैरान हैं कि कुछ लोग ऐसे समय में पाकिस्तानी कलाकारों परपाबंदी पर बहस कर रहे हैं जबकि सीमा पर आतंकी हमले में हमारेजवान शहीद हुए हैं। पाक कलाकारों के समर्थकों (सलमान ) को शर्मकरना चाहिए।सलमान ने तो यह साबित कर ही दिया कि वो भारत मेंहोकर भी देशभक्त नहीं हैं,पर बाबा तो इसे भी नहीं समझे।बेहतर हो किराहुल बाबा चुप रहकर बोलना सीखें।
अजय जैन ' विकल्प '
[
चीफ रिपोर्टर -स्वदेश समाचार पत्रइंदौर ]
ajayjainvikalp@gmail.com
Contact: 9770067300