Thursday 13 June 2019

स्पर्धा ...

आदरणीय *रचनाशिल्पी* मित्र सादर 🙏 😊💐 नमस्कार।
आपको बताते हुए बड़ी *ख़ुशी* है कि आपके अपने सक्रिय और लोकप्रिय
*हिंदीभाषा डॉट कॉम* (पोर्टल) से जुड़े सभी रचना शिल्पियों(पंजीकृत सदस्य) के लिए ५ स्पर्धा से मिले उत्साह,सहयोग और प्रतिसाद अनुसार अब दूसरे वर्ष में *चौथी(मासिक)* स्पर्धा कराने का निर्णय *हिंदीभाषा डॉट कॉम* परिवार ने लिया है..
आप जानते ही हैं *२० जून* को *अंतरराष्ट्रीय शरणार्थी  दिवस(इंटरनेशनल रिफ्यूजी डे)* आ रहा है,अतः स्पर्धा उसी पर आधारित है...निर्धारित विषय के अनुरुप आपसे सादर अनुरोध है कि अपनी *मौलिक,नई और अप्रकाशित* श्रेष्ठ रचना *(किसी भी विधा में मात्र १)*
व्यवस्थित प्रविष्टि के रूप में ई-मेल से ही प्रेषित कीजिएगा,तभी स्वीकार्य संभव होगी..इनके प्रदर्शन कॆ पश्चात *विजेताओं का चयन* किया जाकर *पुरस्कृत* किया जाएगा,साथ ही सही तरीके से भेजी गई सभी प्रविष्टियों को *आकर्षक सम्मान-पत्र भेंट* पूर्ववत *डाक से* प्रेषित किए जाएंगे..विनम्र और जरुरी आग्रह कि रचना *सिर्फ हिन्दी भाषा* में ही भेजें..रचना पर स्पष्ट रुप से लिखें-👇🏻
शीर्षक-
विधा-
विषय- *अंतरराष्ट्रीय शरणार्थी दिवस*
रचनाशिल्पी नाम-
स्पर्धा के लिए- *हाँ /नहीं*
डाक पता(अनिवार्यत)-
सम्पर्क क्र.-
*प्रतियोगिता के नियम-*
#सभी प्रकार की *गद्य-पद्य* (सकारात्मक)रचना स्वीकार्य...
#स्पर्धा में *हिंदीभाषा डॉट कॉम* परिवार का कोई भी पदाधिकारी स्पर्धी नहीं होगा...
#आपकी रचना *देवनागरी लिपि* में ही टंकित हो (यानि यूनिकोड में केवल खुली फाइल)...
# रचना में
*अश्लील,असामाजिक व राष्ट्र विरोधी* शब्द नहीं हों...
#हर रचनाशिल्पी को *सिर्फ १ ही रचना* देनी है...
#विजेताओं का चयन अनुभवी निर्णायक करेंगें...जो *सर्वमान्य* होगा...
#स्पर्धा में रचना प्रेषण का अंतिम अवसर *१५ जून २०१९*(रात्रि १२ बजे तक)...
#विजेताओं के नाम यहाँ एवं *हिंदीभाषा.कॉम* पर भी प्रदर्शित होंगे..
     🙏पुनः *विनम्र अनुरोध* है कि,किसी भी विधा में अपनी रचना *१५ जून २०१९ तक* ही भेजिएगा,अन्यथा रचना को शामिल नहीं किया जा सकेगा.. अनुरोध कि सामग्री सामान्य रुप में *सजावट रहित ही* भेजिएगा..रचना के रुप में कोई लिंक,ऑडियो एवं कतरन आदि नहीं भेजिएगा..समय कॆ बाद रचना बिल्कुल भी नहीं भेजें...समस्त सहयोग कीजिए.. धन्यवाद।
###########
*🛑अजय जैन ‘विकल्प’*
संस्थापक-सम्पादक:
*हिंदीभाषा.कॉम*
सतत सम्पर्क-📱 ९७७००६७३००
>विशेष वरिष्ठ संवाददाता-इंदौर(म.प्र.)
>पूर्व कार्यकारिणी सदस्य-इन्दौर प्रेस क्लब,इन्दौर(म.प्र.)
>पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य-जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ मध्यप्रदेश(जम्प), भोपाल(म.प्र.)
>म.प्र.शासन से अधिमान्यता प्राप्त संवाददाता
###########
*🔵प्रो.डॉ.सोनाली सिंह* (देअविवि,इंदौर)
संयोजक-सम्पादक:
*हिंदीभाषा.कॉम*
*⭕मुख्यालय*:३६,योजना क्र.७१ (गुमास्ता नगर के पास), इंदौर(मध्यप्रदेश)
७०००८७७१९६
*************
⬇ भ्रमण के लिए अंतरताना-
*www.hindibhashaa.com*
⬇रचना भेजने के लिए अणुडाक-
*hindibhashaa@gmail.com*
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸

No comments:

Post a Comment